हैदराबाद: आप अक्सर ऑफिशियल सरकारी एप समझकर फेक एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं? अब फेक और रियल की पहचान करें भी तो कैसे? परेशान होने की जरुरत नहीं है. जी हां! Google ने Play Store पर न्यू फीचर को एड कर लिया है, जिसकी मदद से आप ऑफिशियल सरकारी एप्स को बिना कंफ्यूज हुए पहचान सकेंगे. Play Store अब सरकार से संबंधित एप्स के लिए सरकारी मार्क दिखाएगा. यह कैसे काम करेगा, इसकी पहचान समेत हर एक डिटेल्स पर यहां डालिए नजर-
बता दें कि एंड्रॉइड डिवाइसेज पर Google Play Store को एक नई सुविधा मिल रही है जो यूजर्स को बताएगी कि कोई एप सरकारी है या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार फेक एप्स क्रिएटर्स पर नकेल कसने और उन्हें सबक सिखाने के लिए गूगल प्ले स्टोर ने यह कदम उठाया है. गूगल के अनुसार इस सुविधा के लिए भारत के साथ ही गूगल प्ले स्टोर ने दुनिया भर के कुल 14 अन्य देशों के साथ काम किया है.
ऑफिशियल एप्स पर नजर आएगा सरकारी मार्क
जानकारी के अनुसार भारत में न्यू मार्क या बैज एम आधार, नेक्स्ट जेन एमपरिवहन, डिजिलॉकर, Voter Helpline के साथ ही अन्य एप्स पर भी शो कर रहा है. वहीं, भारत के साथ ही फ्रांस, USA, UK, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान, ब्राजील, इंडोनेशिया, मैक्सिको जैसे देशों में 2000 से अधिक App न्यू मार्क के साथ नजर आ रहे हैं.
ऐसे करें पहचान-
बता दें कि जब यूजर्स किसी एप के डिटेल्स को देखने के लिए उस पर क्लिक करेंगे तो डिटेल 'सरकारी' बैज या मार्क के साथ नजर आएगा. इस पर टैप करते ही एक पॉप-अप खुलेगा और Play verified this app affiliated with government entity (प्ले वेरिफाई यह एप सरकारी यूनिट से संबद्ध है) यह मैसेज दिखाई देगा.