ETV Bharat / technology

इन 5 टिप्स से सालों-साल चलेगी फ्रिज, नहीं करनी होगी रिपेयरिंग - how to use fridge

How to prolong Refrigerator: अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और उसमें कोई खराबी ना आए तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी फ्रिज को खराब होने से बचा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी की वजह से देशभर में लोगों का बुरा हाल है. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में घर में रखे फ्रिज का काम बढ़ गया है. इस समय लोग न सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि पानी को ठंडा करने के लिए भी कर रहे हैं.

वैसे घरों में फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सालभर होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसके बिना किचन का काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इसका ख्याल रखा जाए और इसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए. अगर आप अपने फ्रिज का ध्यान ठीक से रखेंगे, तो यह बिना रिपेयरिंग या रिप्लेस किए सालों तक अच्छा चलता रहेगा.

अगर आप गर्मी के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल कर रहें हैं और चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और गर्मी के मौसम में तो बिल्कुल भी खराब न हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी फ्रिज बिना किसी खराबी के लंबे समय तक चल सकती है.

दरवाजे पर लगी रबर सील को करें चेंज
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और उसमें कोई खराबी न आए तो फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को हर 12 महीने में चेक करें और अगर वह ढीली हो जाए या कहीं से फट गई हो तो उसे रिप्लेस करें. अगर आप रेफ्रिजरेटर की रबर सील को नहीं बदलवाते हैं तो इससे फ्रिज पानी ठंडा नहीं करेगी और उसके कंप्रेसर पर भी ज्यादा लोड आएगा.

कंडेनसर कॉइल्स की करें सफाई
फ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए उसके कंडेनसर कॉइल्स को साल में कम से कम दो बार साफ करना चाहिए. इससे फ्रिज की लगभा 70 प्रतिशत समस्या दूर हो जाती हैय दरअसल, फ्रिज की कॉइल्स और फैन में धूल इकट्ठा होने के कारण कंडेनसर काम करना बंद कर देता है और फ्रिज ठीतक से कूलिंग नहीं देती.

फ्रीजर के वेंट्स की करें सफाई
फ्रीजर के वेंट्स की सफाई न करने पर उसमें कूलिंग की समस्या आने लगती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप वेंट्स को साफ करते रहें. वेंट्स की सफाई करने से फ्रीजर में वेंटिलेशन बना रहता है. इसके अलावा इससे बिजली की बचत भी होती है.

फ्रिज को 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें
फ्रिज की टेम्परेचर सेटिंग्स को हमेशा 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें. साथ ही फ्रिज की टेम्परेचर कंट्रोल सेटिंग्स को लगातार चेक करते रहें और ख्याल रखें कि उसपर ज्यादा लोड न पड़े. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे आपके फ्रिज में खराबी नहीं आएगी.

फ्रिज की डिफ्रॉस्टिंग करें
फ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए समय-समय पर डिफ्रॉस्टिंग करते रहें. डिफ्रॉस्टिंग करने से आपके फ्रिज में बिल्ड अप नहीं होता है और फ्रिज कम बिजली खाती है.

यह भी पढ़ें- पुराना कूलर भी देगा AC जैसी कूल-कूल हवा, बस फिट करें ये छोटी सी मशीन, जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ

नई दिल्ली: गर्मी की वजह से देशभर में लोगों का बुरा हाल है. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में घर में रखे फ्रिज का काम बढ़ गया है. इस समय लोग न सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि पानी को ठंडा करने के लिए भी कर रहे हैं.

वैसे घरों में फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सालभर होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसके बिना किचन का काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इसका ख्याल रखा जाए और इसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए. अगर आप अपने फ्रिज का ध्यान ठीक से रखेंगे, तो यह बिना रिपेयरिंग या रिप्लेस किए सालों तक अच्छा चलता रहेगा.

अगर आप गर्मी के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल कर रहें हैं और चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और गर्मी के मौसम में तो बिल्कुल भी खराब न हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी फ्रिज बिना किसी खराबी के लंबे समय तक चल सकती है.

दरवाजे पर लगी रबर सील को करें चेंज
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले और उसमें कोई खराबी न आए तो फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को हर 12 महीने में चेक करें और अगर वह ढीली हो जाए या कहीं से फट गई हो तो उसे रिप्लेस करें. अगर आप रेफ्रिजरेटर की रबर सील को नहीं बदलवाते हैं तो इससे फ्रिज पानी ठंडा नहीं करेगी और उसके कंप्रेसर पर भी ज्यादा लोड आएगा.

कंडेनसर कॉइल्स की करें सफाई
फ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए उसके कंडेनसर कॉइल्स को साल में कम से कम दो बार साफ करना चाहिए. इससे फ्रिज की लगभा 70 प्रतिशत समस्या दूर हो जाती हैय दरअसल, फ्रिज की कॉइल्स और फैन में धूल इकट्ठा होने के कारण कंडेनसर काम करना बंद कर देता है और फ्रिज ठीतक से कूलिंग नहीं देती.

फ्रीजर के वेंट्स की करें सफाई
फ्रीजर के वेंट्स की सफाई न करने पर उसमें कूलिंग की समस्या आने लगती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप वेंट्स को साफ करते रहें. वेंट्स की सफाई करने से फ्रीजर में वेंटिलेशन बना रहता है. इसके अलावा इससे बिजली की बचत भी होती है.

फ्रिज को 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें
फ्रिज की टेम्परेचर सेटिंग्स को हमेशा 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें. साथ ही फ्रिज की टेम्परेचर कंट्रोल सेटिंग्स को लगातार चेक करते रहें और ख्याल रखें कि उसपर ज्यादा लोड न पड़े. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे आपके फ्रिज में खराबी नहीं आएगी.

फ्रिज की डिफ्रॉस्टिंग करें
फ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए समय-समय पर डिफ्रॉस्टिंग करते रहें. डिफ्रॉस्टिंग करने से आपके फ्रिज में बिल्ड अप नहीं होता है और फ्रिज कम बिजली खाती है.

यह भी पढ़ें- पुराना कूलर भी देगा AC जैसी कूल-कूल हवा, बस फिट करें ये छोटी सी मशीन, जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.