ETV Bharat / technology

Unknown नंबर मोबाइल में नहीं करना है सेव! तो बिना सेव किए ऐसे चेक करें WhatsApp DP - check WhatsApp DP without save - CHECK WHATSAPP DP WITHOUT SAVE

check WhatsApp DP without save : यदि आप अपने मोबाइल फोन में अनजाने नंबर को सेव किए बिना व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर को देखना हैं तो फिर हम लेकर आए हैं शानदार ट्रिक्स. फटफटा देख डालिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 2:38 PM IST

हैदराबाद: भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स इस इंस्टेंट मैसेंजिंग एप को यूज करते हैं और इसकी डीपी देखने के लिए निश्चित तौर पर नंबर सेव करना पड़ता है. आप यदि बिना सेव किए अनजान नंबर की व्हाट्सएप की डीपी कैसे चेक करें? अपने दोस्त या फैमिली मेंबर से आप पूछ रहे है और उनके पास आपके इस प्रश्न का उत्तर नहीं है तो फिर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपको हम बताएंगे एकदम सिंपल ट्रिक्स.

WhatsApp
व्हाट्सएप

बता दें कि मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग यूजर्स दुनिया भर में करोड़ों में फैले हुए हैं. किसी अंजान नंबर की व्हाट्सएप डीपी बिना उसका नंबर सेव किए ऐसे करें चेक. इसे करने के कई तरीके हैं-

यहां देखें स्टेप्स-
अपने फोन पर कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और http:// wa.me/ पर नंबर 91- टाइप करें और इसके बाद एंटर प्रेस करें.
बिना चैट किए या उसकी DP जांचने के लिए व्हाट्सएप टूल wa me 91 पर आप देख सकते हैं.
इस पर एँटर करते ही वह एक बार फिर से मोबाइल नंबर मांगेगा.
इसके बाद आपको फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद व्हाट्सएप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट हो जाएगा.
अब आप उनकी डीपी को देख सकेंगे, जिनका नंबर आपने मोबाइल में सेव नहीं किया है.

ऐसे में नहीं देख सकेंगे व्हाट्सएप डीपी
हालांकि, यदि उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी सेट नहीं की होगी तो आप वह देख सकने में सफल होंगे. उसने यदि डीपी केवल कॉटेक्ट के साथ शेयर की होगी तो आप उनकी डीपी नहीं देख पाएंगे.

ट्रूकॉलर से भी देख सकते हैं व्हाट्सएप डीपी
इसके साथ ही आप ट्रूकॉलर से भी व्हाट्सएप की डीपी को देख सकते हैं. ट्रूकॉलर एप ओपन करें और जिसका चेक करना है उसका नंबर टाइप करें. ट्रूकॉलर खाता होने पर उनका नाम शो करेगा. इसके बाद आपको व्हाट्सएप बटन पर टैप करना है. व्हाट्सएप चैट विंडो पर रीडायरेक्ट होते ही आप उनकी डीपी को देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: हल्की कीमत में लॉन्च हुआ हैवी फीचर्स वाला Infinix Note 40 Pro, यहां जानिए कीमत

हैदराबाद: भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स इस इंस्टेंट मैसेंजिंग एप को यूज करते हैं और इसकी डीपी देखने के लिए निश्चित तौर पर नंबर सेव करना पड़ता है. आप यदि बिना सेव किए अनजान नंबर की व्हाट्सएप की डीपी कैसे चेक करें? अपने दोस्त या फैमिली मेंबर से आप पूछ रहे है और उनके पास आपके इस प्रश्न का उत्तर नहीं है तो फिर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपको हम बताएंगे एकदम सिंपल ट्रिक्स.

WhatsApp
व्हाट्सएप

बता दें कि मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग यूजर्स दुनिया भर में करोड़ों में फैले हुए हैं. किसी अंजान नंबर की व्हाट्सएप डीपी बिना उसका नंबर सेव किए ऐसे करें चेक. इसे करने के कई तरीके हैं-

यहां देखें स्टेप्स-
अपने फोन पर कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और http:// wa.me/ पर नंबर 91- टाइप करें और इसके बाद एंटर प्रेस करें.
बिना चैट किए या उसकी DP जांचने के लिए व्हाट्सएप टूल wa me 91 पर आप देख सकते हैं.
इस पर एँटर करते ही वह एक बार फिर से मोबाइल नंबर मांगेगा.
इसके बाद आपको फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद व्हाट्सएप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट हो जाएगा.
अब आप उनकी डीपी को देख सकेंगे, जिनका नंबर आपने मोबाइल में सेव नहीं किया है.

ऐसे में नहीं देख सकेंगे व्हाट्सएप डीपी
हालांकि, यदि उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी सेट नहीं की होगी तो आप वह देख सकने में सफल होंगे. उसने यदि डीपी केवल कॉटेक्ट के साथ शेयर की होगी तो आप उनकी डीपी नहीं देख पाएंगे.

ट्रूकॉलर से भी देख सकते हैं व्हाट्सएप डीपी
इसके साथ ही आप ट्रूकॉलर से भी व्हाट्सएप की डीपी को देख सकते हैं. ट्रूकॉलर एप ओपन करें और जिसका चेक करना है उसका नंबर टाइप करें. ट्रूकॉलर खाता होने पर उनका नाम शो करेगा. इसके बाद आपको व्हाट्सएप बटन पर टैप करना है. व्हाट्सएप चैट विंडो पर रीडायरेक्ट होते ही आप उनकी डीपी को देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: हल्की कीमत में लॉन्च हुआ हैवी फीचर्स वाला Infinix Note 40 Pro, यहां जानिए कीमत

Last Updated : Apr 12, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.