नई दिल्ली: इन दिनों IPL का खुमार हर किसी पर छाया हुआ है. चेन्नई के पूर्व कप्तान MS Dhoni इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके फैंस इन परफॉर्मेंस से बेहद उत्साहित हैं. अब फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारत में इस लोकप्रिय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
ETAuto की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने शुरुआती चरण में MS Dhoni को 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. आपको बता दें कि धोनी ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर डेब्यू किया था. इन वर्षों में, उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और विभिन्न पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं.
इस पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न, पद्म श्री, पद्म भूषण, आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और कई अन्य शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर Citroen की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल 2021 में अपनी Citroen C5 Aircross की लॉन्च के साथ भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट कदम रखा था. मौजूदा समय में कंपनी भारत में Citroen C3, eC3, C3 Aircross और Citroen C5 Aircross मॉडल को बेच रही है.
जानकारी के अनुसार भारतीय बाज़ार में प्रवेश के बाद से अब तक कंपनी ने अपने चार उत्पादों की लगभग 17,000 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Citroen एक फ्रेंच कार निर्माता कंपनी है, जो Stellantis Group के अंतर्गत आती है. इस कंपनी का गठन इतालवी-अमेरिकी समूह Fiat Chrysler Automobiles और फ्रेंच PSA Group के विलय के बाद हुआ था.
बता दें कि यह कंपनी मौजूदा समय में भारत में अपनी Jeep और Citroen ब्रांड की कारों को बेच रही है. इस साल फरवरी में, Stellentis India ने शिशिर मिश्रा को Citroen के ब्रांड निदेशक के रूप में पदोन्नत किया था. कंपनी अपने वाहनों को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में PSA Motor प्लांट से बनाते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai Motor India ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.