ETV Bharat / technology

भारी बारिश में कार को मौसमी डैमेज से चाहते हैं बचाना, फॉलो करें ये टिप्स तो नहीं होंगे बे'कार' - How to Protect Car In Heavy Rain

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 12:35 PM IST

मॉनसून के मौसम में कार की देखभाल नहीं करना आपको बे'कार' कर सकता है. दरअसल, ये एक ऐसा मौसम होता है जब आपको अपनी कार का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. तेज आंधी में गिरते पेड़ों से ही नहीं बल्कि बारिश के बाद की नमी से भी कार को नुकसान हो सकता है. इस आर्टिकल में जानें कि बारिश के मौसम में कार को किन खतरों से और किस तरह बचाना चाहिए.

How to Protect Car In Heavy Rain
बारिश में कार को डैमेज होने से कैसे बचाएं (Etv Bharat)

Car Care In Monsoon: आजकल ज्यादातर घरों में कार पार्किंग के लिए स्पेस नहीं होती, जिस वजह से लोग घर के बाहर कार पार्क करने मजबूर होते हैं. लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि इससे कार की लाइफ पर असर पड़ता है. लगातार बाहरी तापमान और मौसम के परिवर्तन का सीधा असर कार की बॉडी, उसके इंटीरियर और यहां तक कि उसके इंजन पर भी पड़ता है, जिससे उसकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी पर भी फर्क पड़ता है. इसके अलावा कार बाहर पार्क करने के कई अन्य नुकसान और खतरे भी हैं.

मॉनसून में कार बाहर पार्क करने के नुकसान

अगर आपके पास पार्किंग शेड या गैरेज है, तो आप आधी समस्या से अपने आप बच जाएंगे. शेड या गैरेज में पार्किंग से मॉनसून के मौसम में कार सीधी बारिश से बचती है. बारिश केवल एक दिन नहीं होती बल्कि कई दिनों तक होती है. ऐसे में बाहर खड़ी कार की बॉडी लगातार पानी के संपर्क में रहती है. इससे उसके पेंट की लाइफ और चमक पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. अगर आपके पास कोई गैरेज या पार्किंग शेड नहीं है, तो कार पर कवर लगाकर रखें.

जीव जंतुओं से खतरा

मॉनसून में कार बाहर पार्क करने का एक और बड़ा खतरा जीव जंतुओं से जुड़ा हुआ है. अक्सर मॉनसून के मौसम में कई जीव जंतु सूखी जगह की तलाश में कार इंजन या अन्य जगहों पर घर बनाने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसे में ये कार के साथ-साथ आपके लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. मॉनसून में कार के इंजन के हिस्सों में चीटियां, चूहों से लेकर सांप तक घर कर लेते हैं. ऐसे में कार का लगातार मेंटेनेंस और बॉडी चेकअप बेहद जरूरी हो जाता है.

मॉनसून में कार को नुकसान पहुंचाते हैं चूहे

मॉनसून में कारों के लिए सबसे बड़ा खतरा चूहे बन जाते हैं. ये कार में घुसकर भयानक तबाही मचा सकते हैं. चूहे गंदगी करने के साथ-साथ कार की वायरिंग काटकर ऐसा नुकसान कर सकते हैं, जिससे आपकी कार चलना बंद हो सकती है. ये कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं. ऐसे में चूहों से बचाव करना बेहद जरूरी हो जाता है.

कार पार्किंग को लेकर बरतें ये सावधानी

  • मॉनसून में कार पार्किंग का सही स्थान चुनें.
  • कार अगर बाहर पार्क कर रहे हैं तो सूखी और सुरक्षित जगह पार्क करें.
  • कार तेज रोशनी वाली जगह पर पार्क करें.
  • हैंडब्रेक लगाने में सावधानी बरतें और हमेशा उसकी जांच करें.
  • कार में बैठने से पहले इंजन के आसपास टॉर्च से चेक करें.

मॉनसून में ऐसे करें कार की देखभाल

  • कार के इंटीरियर में ज्यादा नमी न होने दें.
  • इंटीरियर में अजीब सी गंध आए तो सावधान हो जाएं, चूहे अक्सर कार में गंध छोड़ते हैं.
  • चूहे होने की पुष्टि हो तो कार में दो गोली नेपथलीन की रख दें.
  • फंगस जैसी चीज नजर आए तो कार धूप में खड़ी रखें.
  • कार में किसी भी प्रकार का खानपान न करें, न छोड़ें
  • ब्रेक फ्लूइड और ब्रेक पैड की हमेशा जांच करें.
  • बैट्री टर्मिनल, गेट कॉर्नर पर ग्रीसिंग करें.
  • बॉडी पर कीचड़ सूखने से पहले वॉश कराएं.
  • ड्राइव पर जाने से पहले विंडशील्ड वाइपर और वॉशर फ्लूइड की भी जांच करें
  • कनेक्शन और अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस की भी जांच करें, जरा भी समस्या नजर आए तो कार बंद कर सर्विस सेंटर से संपर्क करें.
  • कार को गहरे पानी में चलाने से बचें, खासकर तब जब आप सिडान या हैचबैक कार चला रहे हों. इससे इंजन डैमेज हो सकता है.

नोट : यहां दी गई जानकारी एक एक्सपर्ट्स से बातचीत के आधार पर है.

Car Care In Monsoon: आजकल ज्यादातर घरों में कार पार्किंग के लिए स्पेस नहीं होती, जिस वजह से लोग घर के बाहर कार पार्क करने मजबूर होते हैं. लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि इससे कार की लाइफ पर असर पड़ता है. लगातार बाहरी तापमान और मौसम के परिवर्तन का सीधा असर कार की बॉडी, उसके इंटीरियर और यहां तक कि उसके इंजन पर भी पड़ता है, जिससे उसकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी पर भी फर्क पड़ता है. इसके अलावा कार बाहर पार्क करने के कई अन्य नुकसान और खतरे भी हैं.

मॉनसून में कार बाहर पार्क करने के नुकसान

अगर आपके पास पार्किंग शेड या गैरेज है, तो आप आधी समस्या से अपने आप बच जाएंगे. शेड या गैरेज में पार्किंग से मॉनसून के मौसम में कार सीधी बारिश से बचती है. बारिश केवल एक दिन नहीं होती बल्कि कई दिनों तक होती है. ऐसे में बाहर खड़ी कार की बॉडी लगातार पानी के संपर्क में रहती है. इससे उसके पेंट की लाइफ और चमक पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. अगर आपके पास कोई गैरेज या पार्किंग शेड नहीं है, तो कार पर कवर लगाकर रखें.

जीव जंतुओं से खतरा

मॉनसून में कार बाहर पार्क करने का एक और बड़ा खतरा जीव जंतुओं से जुड़ा हुआ है. अक्सर मॉनसून के मौसम में कई जीव जंतु सूखी जगह की तलाश में कार इंजन या अन्य जगहों पर घर बनाने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसे में ये कार के साथ-साथ आपके लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. मॉनसून में कार के इंजन के हिस्सों में चीटियां, चूहों से लेकर सांप तक घर कर लेते हैं. ऐसे में कार का लगातार मेंटेनेंस और बॉडी चेकअप बेहद जरूरी हो जाता है.

मॉनसून में कार को नुकसान पहुंचाते हैं चूहे

मॉनसून में कारों के लिए सबसे बड़ा खतरा चूहे बन जाते हैं. ये कार में घुसकर भयानक तबाही मचा सकते हैं. चूहे गंदगी करने के साथ-साथ कार की वायरिंग काटकर ऐसा नुकसान कर सकते हैं, जिससे आपकी कार चलना बंद हो सकती है. ये कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं. ऐसे में चूहों से बचाव करना बेहद जरूरी हो जाता है.

कार पार्किंग को लेकर बरतें ये सावधानी

  • मॉनसून में कार पार्किंग का सही स्थान चुनें.
  • कार अगर बाहर पार्क कर रहे हैं तो सूखी और सुरक्षित जगह पार्क करें.
  • कार तेज रोशनी वाली जगह पर पार्क करें.
  • हैंडब्रेक लगाने में सावधानी बरतें और हमेशा उसकी जांच करें.
  • कार में बैठने से पहले इंजन के आसपास टॉर्च से चेक करें.

मॉनसून में ऐसे करें कार की देखभाल

  • कार के इंटीरियर में ज्यादा नमी न होने दें.
  • इंटीरियर में अजीब सी गंध आए तो सावधान हो जाएं, चूहे अक्सर कार में गंध छोड़ते हैं.
  • चूहे होने की पुष्टि हो तो कार में दो गोली नेपथलीन की रख दें.
  • फंगस जैसी चीज नजर आए तो कार धूप में खड़ी रखें.
  • कार में किसी भी प्रकार का खानपान न करें, न छोड़ें
  • ब्रेक फ्लूइड और ब्रेक पैड की हमेशा जांच करें.
  • बैट्री टर्मिनल, गेट कॉर्नर पर ग्रीसिंग करें.
  • बॉडी पर कीचड़ सूखने से पहले वॉश कराएं.
  • ड्राइव पर जाने से पहले विंडशील्ड वाइपर और वॉशर फ्लूइड की भी जांच करें
  • कनेक्शन और अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस की भी जांच करें, जरा भी समस्या नजर आए तो कार बंद कर सर्विस सेंटर से संपर्क करें.
  • कार को गहरे पानी में चलाने से बचें, खासकर तब जब आप सिडान या हैचबैक कार चला रहे हों. इससे इंजन डैमेज हो सकता है.

नोट : यहां दी गई जानकारी एक एक्सपर्ट्स से बातचीत के आधार पर है.

Last Updated : Jul 12, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.