मुंबई: क्या आप भी सस्ती कीमत में ईयरबड्स खोज रहे हैं? तो फिर ये खबर आपके लिए ही है...और आप बिना लेट किए बोट एयरडोप्स 120 ईयरबड्स की खासियत को ध्यान से पढ़ डालिए. जी हां! 40 घंटे की बैटरी बैकअप, 1000 से भी कम कीमत, बस और क्या चाहिए...इन स्पेशलिटी के साथ बोट एयरडोप्स 120 ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो चुका है. ए टू जेड डिटेल्स हम लेकर आए हैं आपके लिए...
बोट एयरडोप्स 120 ईयरबड्स की खासियत
बता दें कि बोट ने भारत में एयरडोप्स 120 ईयरबड्स के नाम से ईयरबड को लॉन्च किया है. इस ईयरबड की सबसे बड़ी खासियत कुछ और नहीं 40 घंटे तक की बैटरी है. लंबी बैटरी बैकअप वाले इस ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 के साथ ही आईपी रेटिंग जैसी शानदार सुविधाएं भी हैं.
1000 से भी कम है कीमत
अब इससे भी बढ़कर खास बात हम आपको बताने जा रहे हैं कि एयरडोप्स 120 ईयरबड्स की मार्केट में कीमत 899 रुपये है. अब खटाक से आपके मन में आया होगा कि ये कहां खरीद सकते हैं तो आपको बता दें कि यह 23 मार्च से अमेजन पर उपलब्ध रहेगा और यहीं से आप खरीद सकते हैं. ईयरबड्स में डॉन ब्लू, आइवरी व्हाइट और एक्टिव ब्लैक कलर में आएगा और आप अपना मनपसंद कलर सिलेक्ट कर सकते हैं.
- एक नजर इन विशेषताओं पर...
- बोट एयरडोप्स 120 में क्वाड माइक ENx टेक्नोलॉजी के साथ 10 मिमी ड्राइवर हैं.
- बोट एयरडोप्स 120 में 65एमएस के साथ BEAST मोड है.
- यह ब्लूटूथ 5.3, टच कंट्रोल और इन-ईयर डिटेक्शन के साथ इंस्टा वेक एनपेयर (IWP) को सपोर्ट करता है.
- एयरडोप्स 120 ईयरबड्स केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 60 मिनट का प्लेटाइम देगा.
- एयरडोप्स 120 ईयरबड्स में IPX4 स्प्लैश और स्वेट-रेसिस्टेंट भी हैं और इसमें एक साल की वारंटी भी मिलेगी.