हैदराबाद: भारतीय बाजार में बजट फोन की इतनी भरमार हो गई है कि इनके बीच से अपने लिए एक सही फोन सलेक्ट करना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है. एक बेहतर डिस्प्ले, पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबा बैटरी बैकअप और स्मूथ ऑपरेशन, इनकी तलाश हर मोबाइल यूजर को रहती है. यहां हम आपको 20,000 रुपये के बजट में टॉप-5 स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहतर होंगे.
5. Realme Narzo 70 Pro: Realme की ओर से आने वाला यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कंपनी इसके बेस मॉडल को 19,999 रुपये और टॉप मॉडल को 21,999 रुपये में बेच रही है.
- डिस्प्ले - 6.67 इंच FHD+, AMOLED, 120Hz रीफ्रेश रेट
- कैमरा - 50 MP + 8 MP + 2 MP (रियर), 16 MP फ्रंट कैमरा
- परफॉरमेंस - मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर
- स्टोरेज - 8 जीबी रैम, 128 जीबी व 265 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी - 5,000 mAh बैटरी, सुपर वूक चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
4. CMF Phone 1: Nothing Phone के ही एक सब-ब्रांड CMF ने भारतीय बाजार में अपने CMF Phone 1 से शुरूआत की है. कंपनी इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की ओर से बेच रही है. इसे दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है.
- डिस्प्ले - 6.67 इंच FHD+, Super AMOLED, 120Hz रीफ्रेश रेट
- कैमरा - 50 MP + 2 MP डुअल सेटअप (रियर), एलईडी फ्लैश, 16 MP फ्रंट कैमरा
- परफॉरमेंस - मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर
- स्टोरेज - 6 व 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी - 5,000 mAh, फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
3. Poco X6 5G: पोको काफी समय से भारतीय बाजार में मौजूद है और इसके कई मॉडल बाजार में बेचे जा रहे हैं. इन्हीं में से एक Poco X6 5G आपके लिए 20,000 रुपये से कम में एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसे कंपनी इसके तीन वेरिएंट बेच रही है, जिनकी कीमत क्रमशः 18,499 रुपये, 20,999 रुपये और 21,999 रुपये हैं.
- डिस्प्ले - 6.67 इंच FHD+, AMOLED, 120Hz रीफ्रेश रेट
- कैमरा - 64 MP + 8 MP + 2 MP (रियर), 16 MP फ्रंट कैमरा
- परफॉर्मेंस - स्नैपड्रैगन 7s जेन-2 प्रोसेसर
- स्टोरेज - 8 व 12 जीबी रैम, 256 और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी - 5,100 mAh बैटरी, टर्बो चार्जिंग, यूसबी टाइप-सी पोर्ट
2. OnePlus Nord CE 3 5G: कंपनी ने अपनी Nord CE सीरीज में पहले भी फोन निकाले हैं, जिनमें से एक Nord CE 3 5G है, जो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसकी कीमत क्रमशः 19,400 रुपये और 26,899 रुपये है.
- डिस्प्ले - 6.7 इंच FHD+, Fluid AMOLED, 120Hz रीफ्रेश रेट
- कैमरा - 50 MP + 8 MP + 2 MP (रियर) 16 MP फ्रंट कैमरा
- परफॉर्मेंस - स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर
- स्टोरेज - 8 जीबी व 12 जीबी रैम, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी - 5,000 mAh बैटरी, सुपर वूक चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
1. Samsung Galaxy M35 5G: साउथ कोरियन कंपनी Samsung की 'M' सीरीज बहुत बेहतरीन सीरीज है, जिसमें कई स्मार्टफोन्स आपको मिल जाएंगे. इनमें से एक Galaxy M35 5G है, जो तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिनकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये, 21,499 रुपये और 24,499 रुपये है.
- डिस्प्ले - 6.6 इंच, sAMOLED GG Victus+, 120 Hz रीफ्रेश रेट
- कैमरा - 50 MP + 8 MP + 2 MP (रियर), 13 MP फ्रंट कैमरा
- परफॉर्मेंस - Exynos ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- स्टोरेज - 6 जीबी व 8 जीबी रैम, 128 जीबी व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी - 6,000 mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
यहां दी गई स्मार्टफोन की जानकारी के बाद आपको यह अनुमान लग जाएगा कि आपके लिए जरूरत के अनुसार 20,000 रुपये के अंदर कौन-सा मोबाइल सबसे बेहतर रहेगा.