ETV Bharat / technology

सिर्फ 2,000 रुपये में मिलेंगे एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन वाले ये पांच इयरबड्स, लिस्ट देखने के बाद ही खरीदें - Best Earbuds Under Rs 2000 - BEST EARBUDS UNDER RS 2000

अगर आप एक बेहतरीन इयरबड्स की तलाश कर रहे हैं और आपकी जेब में सिर्फ 2,000 रुपये हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. यहां हम आपको पांच बेहतरीन इयरबड्स के बारे में बता रहे हैं, जो एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं और इनका बैटरी बैकअप भी बेहतरीन है.

best earbuds under 2000 rupees
2000 रुपये में बेहतरीन इयरबड्स (फोटो - Getty Images)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Aug 22, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 5:04 PM IST

हैदराबाद: म्यूजिक एक ऐसी चीज है, जिससे आपका तन और मन पूरी तरह से रीफ्रेश हो जाता है. वहीं अगर इसके लिए आपको एक बेहतरीन इयरबड्स मिल जाएं तो और भी मजा आ जाता है. वैसे तो बाजार में कई इयरबड्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें से आपके बजट के हिसाब से बेस्ट कौन सा है, यह समझना थोड़ा मुश्किल होता है. यहां हम आपको 5 ऐसे इयरबड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ये बेहतरीन बैटरी बैकअप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं.

1. BoAt Airdopes 141 ANC
BoAt Airdopes 141 ANC में आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है, जो आपके संगीत के अनुभव को बेहतरीन बना देता है. इस इयरबड्स को IPX5 की वॉटर रजिस्टेंस सुरक्षा मिलती है, जो 21 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आता है. अमेजन पर यह इयरबड्स 1,599 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.

BoAt Airdopes 141 ANC के स्पेसिफिकेशन

  • 32dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन
  • 21 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस
  • ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी
  • इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन

2. Noise Tune Charge
अमेजन पर Noise Tune Charge को 899 रुपये की बेहद किफायती कीमत पर बेचा जा रहा है. कंपनी इस इयरबड्स में एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर देती है. केसिंग के साथ ये इयरबड्स 30 घंटो का प्लेटाइम दे सकते हैं. इन इयरबड्स में टच कंट्रोल और इंस्टेंट वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट का फीचर मिलता है.

Noise Tune Charge के स्पेसिफिकेशन

  • चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेटाइम
  • टच कंट्रोल
  • इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
  • ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी
  • IPX5 वाटर रेजिस्टेंस

3. Realme Buds Q2 Neo
एक हल्के वजन और कूल डिजाइन के साथ Realme Buds Q2 Neo कानों पर बहुत ही आरामदायक साबित होता है. कंपनी इन इयरबड्स में एआई एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर देती है, जो कॉल के लिए काम करता है. यह इयरबड 28 घंटे तक के कुल प्लेबैक समय और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है, जो डेली यूज के लिए बेहतर है. अमेजन पर इसे 1,499 रुपये में बेचा जा रहा है.

Realme Buds Q2 Neo के स्पेसिफिकेशन

  • हल्का और आरामदायक डिज़ाइन
  • कुल 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • IPX4 वॉटर रजिस्टेंस
  • ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी
  • इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट

4. OnePlus Nord Buds 2r
OnePlus की ओर से आने वाले OnePlus Nord Buds 2r इयरबड्स कंपनी के बहुत ही किफायती इयरबड्स हैं. ये इयरबड्स 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं. 38 घंटे के कुल प्लेबैक टाइम और IP55 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस सेफ्टी के साथ, ये ईयरबड्स आउटडोर यूज और वर्कआउट के लिए बेहतरीन हैं.

OnePlus Nord Buds 2r के फीचर्स

  • डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर
  • कुल 38 घंटे तक का प्लेबैक समय
  • IP55 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस
  • ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

5. Noise Air Buds
अमेजन पर 1,499 रुपये में मिलने वाले इन एयरबड्स में कंपनी एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है. इसके अलावा ये इयरबड्स इस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो इसकी प्रैक्टिकैलिटी को बढ़ॉ देते हैं. चार्जिंग केस के साथ इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह करीब 20 घंटों का प्लेटाइम देता है.

Noise Air Buds के स्पेसिफिकेशन

  • इंस्टेंट चार्जिंग के लिए इंस्टाचार्ज तकनीक
  • कुल 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • कस्टमाइजेबल टच कंट्रोल
  • ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी
  • IPX4 वॉटर रजिस्टेंस

हैदराबाद: म्यूजिक एक ऐसी चीज है, जिससे आपका तन और मन पूरी तरह से रीफ्रेश हो जाता है. वहीं अगर इसके लिए आपको एक बेहतरीन इयरबड्स मिल जाएं तो और भी मजा आ जाता है. वैसे तो बाजार में कई इयरबड्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें से आपके बजट के हिसाब से बेस्ट कौन सा है, यह समझना थोड़ा मुश्किल होता है. यहां हम आपको 5 ऐसे इयरबड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ये बेहतरीन बैटरी बैकअप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं.

1. BoAt Airdopes 141 ANC
BoAt Airdopes 141 ANC में आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है, जो आपके संगीत के अनुभव को बेहतरीन बना देता है. इस इयरबड्स को IPX5 की वॉटर रजिस्टेंस सुरक्षा मिलती है, जो 21 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आता है. अमेजन पर यह इयरबड्स 1,599 रुपये में आसानी से मिल जाएगा.

BoAt Airdopes 141 ANC के स्पेसिफिकेशन

  • 32dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन
  • 21 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस
  • ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी
  • इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन

2. Noise Tune Charge
अमेजन पर Noise Tune Charge को 899 रुपये की बेहद किफायती कीमत पर बेचा जा रहा है. कंपनी इस इयरबड्स में एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर देती है. केसिंग के साथ ये इयरबड्स 30 घंटो का प्लेटाइम दे सकते हैं. इन इयरबड्स में टच कंट्रोल और इंस्टेंट वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट का फीचर मिलता है.

Noise Tune Charge के स्पेसिफिकेशन

  • चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेटाइम
  • टच कंट्रोल
  • इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
  • ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी
  • IPX5 वाटर रेजिस्टेंस

3. Realme Buds Q2 Neo
एक हल्के वजन और कूल डिजाइन के साथ Realme Buds Q2 Neo कानों पर बहुत ही आरामदायक साबित होता है. कंपनी इन इयरबड्स में एआई एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर देती है, जो कॉल के लिए काम करता है. यह इयरबड 28 घंटे तक के कुल प्लेबैक समय और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है, जो डेली यूज के लिए बेहतर है. अमेजन पर इसे 1,499 रुपये में बेचा जा रहा है.

Realme Buds Q2 Neo के स्पेसिफिकेशन

  • हल्का और आरामदायक डिज़ाइन
  • कुल 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • IPX4 वॉटर रजिस्टेंस
  • ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी
  • इंस्टेंट वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट

4. OnePlus Nord Buds 2r
OnePlus की ओर से आने वाले OnePlus Nord Buds 2r इयरबड्स कंपनी के बहुत ही किफायती इयरबड्स हैं. ये इयरबड्स 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं. 38 घंटे के कुल प्लेबैक टाइम और IP55 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस सेफ्टी के साथ, ये ईयरबड्स आउटडोर यूज और वर्कआउट के लिए बेहतरीन हैं.

OnePlus Nord Buds 2r के फीचर्स

  • डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर
  • कुल 38 घंटे तक का प्लेबैक समय
  • IP55 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस
  • ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

5. Noise Air Buds
अमेजन पर 1,499 रुपये में मिलने वाले इन एयरबड्स में कंपनी एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है. इसके अलावा ये इयरबड्स इस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो इसकी प्रैक्टिकैलिटी को बढ़ॉ देते हैं. चार्जिंग केस के साथ इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह करीब 20 घंटों का प्लेटाइम देता है.

Noise Air Buds के स्पेसिफिकेशन

  • इंस्टेंट चार्जिंग के लिए इंस्टाचार्ज तकनीक
  • कुल 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • कस्टमाइजेबल टच कंट्रोल
  • ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी
  • IPX4 वॉटर रजिस्टेंस
Last Updated : Aug 22, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.