हैदराबाद: स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी फैक्ट्री फिटेड CNG मोटरसाइकिल Bajaj Freedom को भारतीय बाजार में उतार दी है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल दुनिया की पहली मोटरसाइकिल है, जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आती है. इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया.
इस मोटरसाइकिल की बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू कर दी गई है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके अन्य दो वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. बजाज फ्रीडम को 125cc हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है.
यह सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8,000rpm पर 9.5bhp पावर और 6,000rpm पर 9.7Nm न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है. इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की राइड को आरामदायक बनाने के लिए अब तक की सबसे लंबी सीट लगाई है. पेट्रोल और सीएनजी ईंधन के बीच चुनाव करने के लिए कंपनी ने मोटरसाइकिल में एक स्विच दिया है, जिसकी मदद से राइडर इन दोनों ईंधन में से किसी का भी चयन कर सकते हैं.
कंपनी ने इसके 2 किलो के सीएनजी टैंक को बाइक की 785 मिमी लंबी सीट के नीचे फिट किया है, जबकि इसमें सिर्फ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है. कंपनी का दावा है कि दोनों ईंधन के फुल टैंक पर यह बाइक करीब 330 किमी रेंज प्रदान करेगी. कंपनी का कहना है कि इस बाइक पर 11 तरह के सेफ्टी टेस्ट किए हैं.
इन टेस्ट में इस बाइक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसके सीएनडी टैंक और वाल्व को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कंपनी का दावा है, यह बाइक सामान्य पेट्रोल बाइक के मुकाबले 50 प्रतिशत कम कीमत पर चलती है. यह बाइक 26 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जन करती है.