हैदराबाद: जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ऑडी क्यू8 (Audi Q8) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो आसानी से देखे जा सकते हैं. हालांकि मैकेनिकल तौर पर एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Audi Q8 Facelift एक्सटीरियर
नई ऑडी Q8 में सबसे बड़ा बदलाव इसकी हाई बीम और कॉन्फ़िगर करने वाली लाइट सिग्नेचर के लिए लेजर असिस्टेंस के साथ नई HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स हैं. वहीं इसकी ग्रिल में छोटे बदलाव किए गए हैं, जिसमें नए ऑक्टागनल एपर्चर और 'एल' आकार के इंसर्ट दिए गए हैं. बम्पर में एयर इनटेक को एक नया आकार दिया गया है. वहीं रियर प्रोफाइल की बात करें तो यह अपने पुराने मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता है, लेकिन अब यहां चार सेलेक्टेबल लाइट डिज़ाइन के साथ नई डिजिटल OLED रियर लाइट मिलती है, जो हेडलाइट्स के साथ मिलकर काम करती हैं.
Audi Q8 Facelift का इंटीरियर
इसके इंटीरियर पर नजर डालें, तो यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा परिवर्तित नहीं दिखता है. हालांकि यहा आपको सीटों पर नई अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ अलग-अलग स्टिचिंग और नई कलर स्कीम जरूर देखने को मिलेगी. Q8 में ऑडी के ट्विन MMI टचस्क्रीन, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाजिंग सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें बैंग एंड ओल्फ़सेन हाई-फ़ाई साउंड सिस्टम भी मिलता है. इसके अलावा, फेसलिफ़्टेड Q8 में एक विस्तारित ऐप स्टोर है और इसमें Spotify और Amazon Music जैसे बिल्ट-इन थर्ड-पार्टी म्यूज़िक ऐप हैं. इसके ड्राइवर असिस्टेंस को भी अपग्रेड किया गया है.
Audi Q8 Facelift का इंजन
भारत में लॉन्च होने वाली नई ऑडी क्यू8 को इसका मौजूदा 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ 48वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम जोड़ा गया है. यह इंजन 340 एचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इसके साथ कंपनी का स्टैंडर्ड 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है, जो इसके चारों व्हील्स को पावर देता है.
Audi Q8 Facelift की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने ऑडी क्यू8 के पुराने मॉडल के मुकाबले नए फेसलिफ्ट मॉडल को 10 लाख रुपये ज्यादा कीमत पर उतारा है. इसे 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. वैसे तो भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप एसयूवी का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन फिर भी इसकी मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से हो सकता है.