नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके चलते कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, कुछ जगह तेज हवाएं भी चल रही हैं, जबकि कुछ स्थानों में जल्द ही बारिश होने की संभावना है. बारिश के मौसम में आमतौर पर घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है. हालांकि, कुछ लोग बारिश होने के बावजूद भी एयर कंडीशनर चलाते रहते हैं.
बता दें कि बारिश की वजह से गर्मी में भले ही थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन इससे ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है. इसके चलते बारिश में भी AC की जरूरत पड़ती है. हालांकि, अब सवाल यह है कि क्या बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं और बरसात में इसका इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित है.
हल्की बारिश में चला सकते हैं एसी
हल्की बरसात में भी एसी को 24 से 25 डिग्री सेलसियस पर चला सकते हैं. एसी को हल्की बारिश में चलाने में कोई खतरा नहीं होता है. हालांकि, तेज बारिश या आंधी में एसी को बंद करना बेहतर रहता है क्योंकि इस दौरान शॉर्ट सर्किट और वायरिंग में दिक्कत हो सकती है, लेकिन ऐसा बेहद कम होता है.
आउट डोर एसी की साफ सफाई का रखें ख्याल
अगर आप आउट डोर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो बारिश से आउटडोर यूनिट में जमी धूल और गंदगी साफ हो जाती है. लेकिन याद रहे इससे उसपर जंग भी लग सकती है. इसलिए अगर आप इससे जंग से बचाना चाहते हैं तो साफ पानी से इसे धो सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखे कि आउट डोर एसी पर कोई चीड़िया अपना घोंसला ना बना ले और ना ही ऊपर से कचरा गिरे. इससे एसी खराब हो सकता है.
आउट डोर यूनिट को न करें कवर
अगर आप अपने एसी को बारिश से बचाने के लिए किसी प्लास्टिक या थैले से बांधकर रखते हैं तो उसे तुरंत हटा लें. क्योंकि इससे एसी की बॉडी खराब हो जाएगी. यही नहीं AC ठीक से काम भी नहीं करेगा. उल्लेखनीय है कि एसी को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि उसे वेंटिलेशन की जरूरत होती है. पानी से बचाने के लिए अगर आप उस पर प्लास्टिक बांधते हैं तो उसमें फंगस लग सकता है. हालांकि, उसके ऊपर छोटा शेड बना सकते हैं ताकि उसपर सीधे बारिश का असर ना हो.
यह भी पढ़ें- AC के साथ चलाएं पंखा! इस नुस्खे से कम हो जाएगा बिजली का बिल, बस रखें इतना ध्यान