संभल: निर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन बना रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह गठबंधन भविष्य में भी बना रहेगा. सपा सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साजिश रचने में सबसे आगे है. लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन उपचुनाव में ही नहीं आने वाले चुनाव में भी रहेगा. भारतीय जनता पार्टी साजिश करने में माहिर है. भाजपा के पास गठबंधन के काट का कोई विकल्प नहीं है.गठबंधन पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. गठबंधन आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा.
बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संभल पहुंचे थे. जियाउर्रहमान बर्क दिवंगत सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र हैं. जो मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक भी है. अब संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद निर्वाचित हुए जियाउर्रहमान बर्क को दोनों सीटों में से एक को छोड़ना पड़ेगा.
यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस हाइकोर्ट में करेगी अपील