ETV Bharat / state

सपा सांसद बर्क बोले- बीजेपी साजिश रचने में है माहिर, भविष्य में भी बना रहेगा गठबंधन - Ziaur Rahman Burke targeted BJP - ZIAUR RAHMAN BURKE TARGETED BJP

संभल लोकसभा सीट से सपा के नवनिर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी साजिश रचने में माहिर है. इसलिए इस बार के चुनाव में जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 3:59 PM IST

संभल: निर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन बना रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह गठबंधन भविष्य में भी बना रहेगा. सपा सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साजिश रचने में सबसे आगे है. लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है.

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (वीडियो क्रेडिट- ETV Bharat)
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने शनिवार को एक मदरसे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव में जो गठबंधन हुआ था, वह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव में स्पष्ट कर दिया था कि अब वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाले है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया सिर्फ नफरत की राजनीति की है. जिससे जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई थी. लोकसभा चुनाव में जनता ने मूड बना लिया था, कि इस बार इंडिया गठबंधन को ही वोट करना है. यही वजह रही कि इस बार इंडिया गठबंधन का परिणाम चुनाव में बेहतर रहा.

इसे भी पढ़े-महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे और राजा भैया के आशीर्वाद से भाजपा को हराने में मिली सफलता: पुष्पेंद्र सरोज - sp victory in UP loksabha 2024

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन उपचुनाव में ही नहीं आने वाले चुनाव में भी रहेगा. भारतीय जनता पार्टी साजिश करने में माहिर है. भाजपा के पास गठबंधन के काट का कोई विकल्प नहीं है.गठबंधन पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. गठबंधन आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा.

बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संभल पहुंचे थे. जियाउर्रहमान बर्क दिवंगत सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र हैं. जो मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक भी है. अब संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद निर्वाचित हुए जियाउर्रहमान बर्क को दोनों सीटों में से एक को छोड़ना पड़ेगा.

यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस हाइकोर्ट में करेगी अपील

संभल: निर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन बना रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह गठबंधन भविष्य में भी बना रहेगा. सपा सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साजिश रचने में सबसे आगे है. लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है.

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (वीडियो क्रेडिट- ETV Bharat)
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने शनिवार को एक मदरसे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव में जो गठबंधन हुआ था, वह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव में स्पष्ट कर दिया था कि अब वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाले है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया सिर्फ नफरत की राजनीति की है. जिससे जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई थी. लोकसभा चुनाव में जनता ने मूड बना लिया था, कि इस बार इंडिया गठबंधन को ही वोट करना है. यही वजह रही कि इस बार इंडिया गठबंधन का परिणाम चुनाव में बेहतर रहा.

इसे भी पढ़े-महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे और राजा भैया के आशीर्वाद से भाजपा को हराने में मिली सफलता: पुष्पेंद्र सरोज - sp victory in UP loksabha 2024

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन उपचुनाव में ही नहीं आने वाले चुनाव में भी रहेगा. भारतीय जनता पार्टी साजिश करने में माहिर है. भाजपा के पास गठबंधन के काट का कोई विकल्प नहीं है.गठबंधन पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. गठबंधन आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा.

बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संभल पहुंचे थे. जियाउर्रहमान बर्क दिवंगत सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र हैं. जो मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक भी है. अब संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद निर्वाचित हुए जियाउर्रहमान बर्क को दोनों सीटों में से एक को छोड़ना पड़ेगा.

यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस हाइकोर्ट में करेगी अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.