मेरठः मेरठ से लखनऊ के लिए उद्घाटन होते वंदे भारत में बवाल हो गया. मेरठ से ट्रेन निकलने के महज कुछ ही मिनट के बाद ट्रेन में हंगामा होना शुरू हो गया. ट्रेन में यूट्यूबर्स साथियों के साथ सफर कर रही युवती ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान यूट्यूबर्स पुलिस और स्टाफ से बहस करते हुए दिखाई दिए और कार्रवाई की मांग की. वंदे भारत ट्रेन में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि मेरठ से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वंदे भारत के पहले दिन यात्रा फ्री थी. जिसमें छात्राओं के साथ मीडियाकर्मी और यूट्यूबर्स को बुलाए गए थे. मेरठ से वंदे भारत के रवाना होते ही ट्रेन में यूट्यूबर्स हंगामा करने लगे. इनमें से एक लड़की ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी और धक्का देने का आरोप लगाया. इसके बाद युवती के समर्थन में आए यूट्यूबर्स ने खूब हंगामा किया और पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. ट्रेन में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू करने की कोशिश की. इस बीच दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौच करते रहे.
युवती ने आरोप लगाया कि वह अपने केबिन के आखिरी डोर की तरफ से कुछ खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने उससे कहा कि यह भाजपा का केबिन है, यहां से नहीं जा सकती हो. जिसके बाद उसने कुछ कहा तो उस व्यक्ति ने कहा कि तुम लोग हमको नहीं जानते हो, हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं. लड़की का आरोप है कि इसी बीच कुछ और लोग भी आ गए उसके बाद बदसलूकी करने लगे. इसको लेकर युवती के अन्य साथियों ने ट्रेन में जमकर हंगामा किया. हापुड़ में हंगामा कर रहे सभी लोग उतर गए. यूट्यूबर्स ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर युवती के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट का आरोप लगाया है. ट्रेन अधिकारियों और आरपीएफ न स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में किया. फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है.