ETV Bharat / state

यूट्यूबर अरमान मलिक पर हरिद्वार में मारपीट करने का आरोप, रोस्ट वीडियो से भड़के - YOUTUBER ARMAAN MALIK CASE

बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक का हरिद्वार के यूट्यूबर ने रोस्ट वीडियो बनाया, हंगामे के बाद पुलिस ने रफा-दफा किया मामला

YOUTUBER ARMAAN MALIK CASE
हरिद्वार में यूट्यूबरों का विवाद (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Nov 21, 2024, 12:28 PM IST

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर दो पत्नियों वाले यूट्यूबर के नाम से मशहूर और बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक ने हरिद्वार पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. आरोप है कि बुधवार देर रात कुछ लड़कों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचे अरमान मलिक ने सौरभ नाम के एक लड़के के साथ मारपीट कर दी.

यूट्यूबर अरमान मलिक पर मारपीट का आरोप: दअरसल सौरभ भी एक यूट्यूबर है. उसने अपने चैनल पर अरमान मलिक पर रोस्ट वीडियो बनाकर शेयर की थी. आरोप है कि इससे नाराज होकर अरमान मलिक ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया और पूछताछ की.

यूट्यूबर अरमान मलिक का विवाद (VIDEO- ETV Bharat)

अरमान मलिक ने लगाया अभद्र वीडियो रोस्ट का आरोप: पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप पर अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाई. हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला रफा दफा कर दिया है.

पुलिस ने फटकार लगाकर रफा-दफा किया मामला: ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने माना कि यूट्यूबर अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर के बीच विवाद हुआ था.

'दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों को रेल चौकी बुलाया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है.'
-एसआई आरके पटवाल, रेल चौकी प्रभारी, ज्वालापुर, हरिद्वार-

फरमानी नाज के साथ भी हुआ था ऐसा वाकया: इसी साल मई के महीने में भी उत्तराखंड में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज के वीडियो को एडिट करके रुद्रपुर के एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. फरमानी नाज ने आरोपी युवक की पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. बाद में युवक द्वारा माफी मांगने पर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया था.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर दो पत्नियों वाले यूट्यूबर के नाम से मशहूर और बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक ने हरिद्वार पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. आरोप है कि बुधवार देर रात कुछ लड़कों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचे अरमान मलिक ने सौरभ नाम के एक लड़के के साथ मारपीट कर दी.

यूट्यूबर अरमान मलिक पर मारपीट का आरोप: दअरसल सौरभ भी एक यूट्यूबर है. उसने अपने चैनल पर अरमान मलिक पर रोस्ट वीडियो बनाकर शेयर की थी. आरोप है कि इससे नाराज होकर अरमान मलिक ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया और पूछताछ की.

यूट्यूबर अरमान मलिक का विवाद (VIDEO- ETV Bharat)

अरमान मलिक ने लगाया अभद्र वीडियो रोस्ट का आरोप: पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप पर अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाई. हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला रफा दफा कर दिया है.

पुलिस ने फटकार लगाकर रफा-दफा किया मामला: ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने माना कि यूट्यूबर अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर के बीच विवाद हुआ था.

'दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों को रेल चौकी बुलाया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है.'
-एसआई आरके पटवाल, रेल चौकी प्रभारी, ज्वालापुर, हरिद्वार-

फरमानी नाज के साथ भी हुआ था ऐसा वाकया: इसी साल मई के महीने में भी उत्तराखंड में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज के वीडियो को एडिट करके रुद्रपुर के एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. फरमानी नाज ने आरोपी युवक की पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. बाद में युवक द्वारा माफी मांगने पर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया था.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 21, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.