दुर्ग : शहर के ओम परिसर में देर रात मामूली विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पीड़ितों के नाराज परिजनों और दोस्तों ने मोहन नगर थाना का घेराव कर दिया. पुलिस ने मारपीट की सूचना मिलते ही दोनों प्रार्थियों को सुरक्षित थाना लाया. पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ आरोपियों को भी पकड़ा है.
मामूली विवाद में दो युवकों की जमकर पिटाई : दुर्ग के एएसपी अभिषेक झा ने बताया, "यह पूरा मामला दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. कल रात को लगभग साढ़े आठ बजे थाना को सूचना मिली कि कुछ लोगों के बीच आपस में मारपीट हुई है. ओम परिसर के पास ही प्रार्थी और आरोपियों के बीच विवाद शुरु हो गया. जिसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. जब प्रार्थी वहां से जाने लगे तो कुछ और लोगों ने मिलकर हमला करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दो प्रार्थी को अपने कब्जे में लिया और थाना लेकर आए."
"दुर्ग के ओम परिसर में देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. सूचना मिलते ही दो प्रार्थियों को सुरक्षित थाना लाया गया और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान कर रही है. अब तक करीब 12 लोगों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में जांच की जा रही है. जो भी आगे इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी." - अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग
संगठन के लोगों ने थाना को घेरा : जानकारी के मुताबिक, यह पूरा विवाद रास्ता रोकने को लेकर शुरू हुआ. जिसके बाद विवाद इतना बड़ा कि आरोपी पक्ष ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. यहां तक मोहल्ले के कुछ और युवक इस विवाद में शामिल हो गए और लाठी, डंडों से दोनों युवकों को पीटने लगे. दोनों पीड़ित युवक किसी संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर उस संगठन के कार्यकताओं मोहन नगर थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया. विवाद बढ़ते देख एसपी जितेंद्र शुक्ला थाने पहुंचे और इस घटना की जांच के लिए टीम गठित कर जांच शुरु की गई है.