ETV Bharat / state

कलेक्टर ने नहीं की सुनवाई, तो नाराज युवकों ने पहले दिया गुलाब और फिर फाड़ दिए ज्ञापन - CHURU JANSUNWAI

चूरू में बायोमेडिकल वेस्ट की समस्या से नाराज युवकों ने कलेक्टर अभिषेक सुराणा के सामने फाड़ा ज्ञापन, दिया गुलाब का फूल.

Youths tore memorandum
पहले दिया गुलाब और फिर फाड़ दिए ज्ञापन (ETV BHARAT Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 7:28 PM IST

चूरू : कलेक्टर की जिला स्तरीय जनसुनवाई में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया. कलेक्टर अभिषेक सुराणा जनसुनवाई कर रहे थे, तभी दो युवक अस्पताल की समस्या को लेकर उनके पास आए. सबसे पहले युवकों ने कलेक्टर को गुलाब का फूल दिया और फिर अचानक उस ज्ञापन को फाड़कर उन्हें थमा दिया, जिसे वो उन्हें देने आए थे.

इस घटनाक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए चूरू बायोमेडिकल वेस्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल राहड़ और यूथ फॉर स्वराज के संयोजक राजेश चौधरी ने कहा कि भरतिया अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट की समस्या जस की तस बनी हुई है. वो पिछले लंबे समय से इसके निस्तारण की मांग कर रहे हैं. बीतों दिनों प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के दौरे के दौरान भी संगठन ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था. हालांकि, तब प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को दो दिन में इसके निस्तारण का निर्देश दिया था. उसके बाद भी जिला प्रसाशन की ओर से कुछ नहीं किया गया.

जब जनसुनवाई में नहीं हुई सुनवाई, तो नाराज युवकों ने किया ये काम (ETV BHARAT Churu)

इसे भी पढ़ें - जनसुनवाई में विधायक गोपाल शर्मा ने जताई नाराजगी, कहा-नगर निगम की कार्यशैली घोर असंतोषजनक - PUBLIC HEARING IN COLLECTORATE

उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी कई बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया चा चुका है. अस्पताल प्रशासन ने ऐसी फर्म को टेंडर दे रखा है, जो केवल कागजों में चल रही है. मौजूदा हालात ये हैं कि अस्पताल में खुली जगहों पर बायो वेस्ट पड़े हैं, जहां पूरे दिन पशु चरते रहते हैं. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

चूरू : कलेक्टर की जिला स्तरीय जनसुनवाई में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया. कलेक्टर अभिषेक सुराणा जनसुनवाई कर रहे थे, तभी दो युवक अस्पताल की समस्या को लेकर उनके पास आए. सबसे पहले युवकों ने कलेक्टर को गुलाब का फूल दिया और फिर अचानक उस ज्ञापन को फाड़कर उन्हें थमा दिया, जिसे वो उन्हें देने आए थे.

इस घटनाक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए चूरू बायोमेडिकल वेस्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल राहड़ और यूथ फॉर स्वराज के संयोजक राजेश चौधरी ने कहा कि भरतिया अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट की समस्या जस की तस बनी हुई है. वो पिछले लंबे समय से इसके निस्तारण की मांग कर रहे हैं. बीतों दिनों प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के दौरे के दौरान भी संगठन ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था. हालांकि, तब प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को दो दिन में इसके निस्तारण का निर्देश दिया था. उसके बाद भी जिला प्रसाशन की ओर से कुछ नहीं किया गया.

जब जनसुनवाई में नहीं हुई सुनवाई, तो नाराज युवकों ने किया ये काम (ETV BHARAT Churu)

इसे भी पढ़ें - जनसुनवाई में विधायक गोपाल शर्मा ने जताई नाराजगी, कहा-नगर निगम की कार्यशैली घोर असंतोषजनक - PUBLIC HEARING IN COLLECTORATE

उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले भी कई बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया चा चुका है. अस्पताल प्रशासन ने ऐसी फर्म को टेंडर दे रखा है, जो केवल कागजों में चल रही है. मौजूदा हालात ये हैं कि अस्पताल में खुली जगहों पर बायो वेस्ट पड़े हैं, जहां पूरे दिन पशु चरते रहते हैं. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Dec 19, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.