ETV Bharat / state

अमरोहा में कार सवार मनचलों की दबंगई, महिला अधिकारी के साथ की छेड़छाड़, फोन भी तोड़ा - molestation of female officer - MOLESTATION OF FEMALE OFFICER

अमरोहा में कार सवार दबंग युवकों ने महिला अफसर के साथ छेड़छाड़ की. घटना तब की है जब महिला अफसर दफ्तर के लिए निकली थीं. आरोपियों ने पुलिस के सामने भी हेकड़ी दिखाई और महिला अफसर का फोन छीनकर तोड़ दिया.

अमरोहा में कार सवार मनचलों की दबंगई
अमरोहा में कार सवार मनचलों की दबंगई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:56 PM IST

अमरोहा: अमरोहा में कार सवार दबंग युवकों ने महिला अफसर के साथ छेड़छाड़ की. घटना तब की है जब महिला अफसर दफ्तर के लिए निकली थीं. आरोपियों ने पुलिस के सामने भी हेकड़ी दिखाई और महिला अफसर का फोन छीनकर तोड़ दिया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला देहात थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मार्ग का है. महिला अधिकारी शहर स्थित बिजनौर रोड की एक कॉलोनी में रहती हैं. घटना के दिन मंगलवार को महिला अधिकारी बाइक से दफ्तर जा रही थी. बताते हैं कि इसी दौरान कार सवार पांच मनचलों ने महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद महिला अफसर की बाइक को मनचलों ने ओवरटेक किया. वहीं महिला अधिकारी ने अधिकारियों को मनचलों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मनचलों का पुलिस ने पीछा किया.

पुलिस ने गांव कल्याणपुर तक मनचलों का पीछा किया. इसके बाद मनचलों की कार को पुलिस ने रोक लिया. बताते हैं कि मनचले यहां भी पुलिस पर रौब झाड़ते रहे. पुलिस के सामने ही हेकड़ी दिखाते रहे. पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई. वहीं महिला अधिकारी ने जब मनचलों का वीडियो बनाना चाहा तो उनके साथ गाली गलौज की और उनका फोन छीन तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने मनचलों को धर दबोचा. फिलहाल तीन मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि बाकी के दो की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में भीषण हादसा: लखीमपुर खीरी में 4 और अमरोहा में दो कांवड़ियों की मौत

अमरोहा: अमरोहा में कार सवार दबंग युवकों ने महिला अफसर के साथ छेड़छाड़ की. घटना तब की है जब महिला अफसर दफ्तर के लिए निकली थीं. आरोपियों ने पुलिस के सामने भी हेकड़ी दिखाई और महिला अफसर का फोन छीनकर तोड़ दिया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला देहात थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मार्ग का है. महिला अधिकारी शहर स्थित बिजनौर रोड की एक कॉलोनी में रहती हैं. घटना के दिन मंगलवार को महिला अधिकारी बाइक से दफ्तर जा रही थी. बताते हैं कि इसी दौरान कार सवार पांच मनचलों ने महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद महिला अफसर की बाइक को मनचलों ने ओवरटेक किया. वहीं महिला अधिकारी ने अधिकारियों को मनचलों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मनचलों का पुलिस ने पीछा किया.

पुलिस ने गांव कल्याणपुर तक मनचलों का पीछा किया. इसके बाद मनचलों की कार को पुलिस ने रोक लिया. बताते हैं कि मनचले यहां भी पुलिस पर रौब झाड़ते रहे. पुलिस के सामने ही हेकड़ी दिखाते रहे. पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई. वहीं महिला अधिकारी ने जब मनचलों का वीडियो बनाना चाहा तो उनके साथ गाली गलौज की और उनका फोन छीन तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने मनचलों को धर दबोचा. फिलहाल तीन मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि बाकी के दो की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में भीषण हादसा: लखीमपुर खीरी में 4 और अमरोहा में दो कांवड़ियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.