नई दिल्ली: स्वतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए युवाओं को साधा. विकसित राष्ट के निर्माण में उन्होंने युवाओं को योगदान देने की बात कही. ऐसे परिवार जिनके घर से कोई भी राजनीति में नहीं है, ऐसे परिवारों से एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल होने और संसद तक पहुंचाने की पीएम की बात ने युवाओं को आकर्षित किया. युवाओं ने कहा कि पीएम मोदी के विकसित राष्ट्र के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए काम करेंगे.
मनस्वी सैनी ने कहा कि उन्होंने दूसरी बार लगातार एनसीसी के जरिए लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. एनसीसी ने इस बार ड्रेस कोड के जरिए में भारत का लोगो बनाया था जिसने पीएम मोदी को भी आकर्षित किया. प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं.
ये भी पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, EV पॉलिसी को बताया शानदार योजना
प्रियंक निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के जरिए हम लोगों को यह बताया कि आजादी हमें कितनी मेहनत और कठिनाई से मिली हुई है. देश के भविष्य हम युवा ही हैं. हम युवाओं से ही देश का भविष्य तय होगा यह हम सभी युवाओं के लिए काफी प्रोडक्टिव हो सकता है. युवा देश की इकोनॉमी को डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
हमारे बीच आकर पीएम ने बढ़ाया बनोबल
उत्कर्ष ने कहा कि इस बार का कार्यक्रम पिछले वर्ष से ज्यादा अच्छा लगा. प्रधानमंत्री मोदी ने काफी चीजों पर चर्चा की. जिनमें बांग्लादेश के हालात और भविष्य की योजनाओं के बारे में काफी कुछ बताया. प्रधानमंत्री का हमारे बीच में आना हम लोगों से हाथ मिलाना और बातचीत करना हमारे लिए प्रेरणादायक रहा.
एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल होने की बात कहकर दिल जीता
आकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नया ऐलान किया कि ऐसे परिवार जिनके यहां से कोई भी राजनीति में नहीं है. उन परिवारों से एक लाख युवा राजनीति में शामिल हों. जरूरी नहीं कि वे भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल हों. उन्हें जो भी पार्टी अच्छी लगती है उसमें शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री की यह बात मुझे काफी अच्छी लगी.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में