नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में आपत्तिजनक तरीके से रोटी बनाने का मामला सामने आया है. मोदीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में स्थित एक निजी होटल पर आपत्तिजनक तरीके से रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक रोटी बेलने के दौरान अचानक अपना सिर झुकाता है और रोटी को आपत्तिजनक तरीके से बनाते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि युवक रोटी आपत्तिजनक तरीके से बना रहा है या कुछ और उसके द्वारा किया जा रहा है.
शिकायत करने वाले ग्राहक से मारपीट: मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले प्रकाश सिंह ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी थी की मोदीनगर स्थिति एक होटल पर वह कल देर शाम खाना खाने गए थे. खाना खाने के दौरान उन्होंने तंदूर के पास रोटी बना रहे लड़के को आपत्तिजनक तरीके से रोटी बनाते हुए देखा. इसके बाद होटल मालिक से इसकी शिकायत की लेकिन होटल मालिक ने शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रकाश सिंह के साथ मारपीट करने की कोशिश की. प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस को युवक द्वारा आपत्तिजनक तरीके से रोटी बनाने का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है.
होटल मालिक और उसका साथी हिरासत में: ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर ने कहा कि तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वादी द्वारा घटना से संबंधित वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है. होटल संचालक और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है. रोटी बनाने वाला लड़का बाल अपचारी पाया गया है. इसके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. होटल संचालक द्वारा कराए जा रहे बाल श्रम के संबंध में भी आवश्यक प्रधानी कार्रवाई कराई जा रही है.
"मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी मोहित कुमार को भेजा गया है. फूड विभाग द्वारा सैंपल लेने की कार्यवाही की जा रही है. सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -अरविंद यादव, सहायक आयुक्त खाद्य
यह भी पढ़ें