कुचामनसिटी. नावां शहर के निक्तवर्ती ग्राम कांसेड़ा में शनिवार की देर शाम पैसों के लेनदेन की बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ. जिसमें एक हेयर सैलून कर्मी ने दो युवकों पर कैंची से हमला कर दिया. हमले के दौरान आरोपी युवक ने हेयर कटिंग में उपयोग आने वाली धारदार कैंची से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे मौके पर ही गोविंदी निवासी 20 साल के मुकेश पूरी पुत्र मोहनपुरी की मौत हो गई. एक 23 साल का अन्य युवक झाबर पूरी पुत्र मोहनपुरी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर टीम को भेजकर दोनों को राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जंहा मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. गम्भीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के भी एकबारगी हाथ पांव फूल गए. मौके पर एसएसपी कुचामन श्याम लाल, एसीपी विकास कुमार कुचामन, थानाधिकारी नावां जोगेंद सिंह सहित कुचामन क्यूआरटी कमांडो मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: कैंची से युवक पर ताबड़तोड़ वार,कचरा डालने की बात को लेकर हुआ था विवाद
एडिशनल एसपी श्याम लाल मीणा ने बताया कि गोविंदी निवासी आरोपी युवक भागचंद सेन पुत्र पप्पूराम घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. जिसे मिठड़ी उप सरपंच वीरेंद्र सिंह व पुलिस की टीम के सहयोग से मिठड़ी रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ करने में जुट गई.