पटना: राजधानी पटना दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचे युवक का ससुर से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि उसने ससुर पर ही कट्टा तान दिया. छीना-झपटी में गोली चल गई, जो युवक के पैर में लगी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आनंदपुरी की है. वहीं घायल मोहित राज के ससुर प्रमोद कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
युवक ने किया था प्रेम विवाह: बता दें कि लिखित आवेदन उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अकांक्षा सिंह की शादी पुरैनिया निवासी मोहित राज उर्फ अशोक के साथ हुई थी. दोनों का प्रेम विवाह है. मोहित अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल पहुंचा था, इस दौरान वो हंगामा करने लगा. विरोध करने पर उसने देसी कट्टा तान दिया और छिना-झपटी में मोहित को गोली लग गई. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की गम्भीरता से जांच करते हुए करवाई में जुट गई है.
"कुछ दिनों से बेटी और दामाद के बीच किसी बात को लेकर कुछ भी ठीक ठाक नहीं चल रहा है, मामला महिला थाने में है. 10 मई को काउंसलिंग होनी थी. इससे पहले एक बार काउंसलिंग हो चुकी है."- प्रमोद कुमार, लड़की के पिता
पुलिस अभिरक्षा में हो रहा इलाज: वहीं दानापुर एएसपी दीक्षा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा "एक युवक मोहित राज अपने ससुराल पत्नी को लाने पहुंचा था, वहां किसी कारण ससुर से विवाद हो गया जिसमें गोली चल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल घायल को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."
पढ़ें-पटना में पति ने की पत्नी की हत्या, ससुरालवालों पर केस दर्ज, आरोपी पति गिरफ्तार