मुंगेर: बिहार के मुंगेर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती जिले के हर चौक-चौराहों पर की गई है. बावजूद इसके अपराधियों को पुलिस की डर नहीं है. ताजा मामला रविवार की रात का है. बेखौफ बदमाशों ने मुंगेर के फरदा माली टोला में एक 30 वर्षीय युवक को गोली मार दी. चार अपराधियों ने मिलकर गोली मार दी.
हायर सेंटर रेफरः जख्मी की पहचान जिला के सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा माली टोला निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. गोली दुर्गेश कुमार के दोनों जांघों में लगी है. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया.
रविवार की रात की घटनाः घायल के पड़ोसी विशाल कुमार ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद दुर्गेश हमारे दरवाजे पर सोने आ रहा था. तभी गांव के अमित कुमार, रणधीर कुमार सहित चार की संख्या में दो बाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस फायरिंग के दौरान तीन गोली दुर्गेश के जांघ में लगी है.
जमीन विवाद में गोलीबारीः परिजनों ने बताया कि दुर्गेश एक माह पहले दो कट्ठा जमीन गांव के ही सिंपल कुमार को 14 लख रुपए में बेचा था. इस बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. इधर गोलीबारी की जानकारी मिलने के बाद सफियाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की है.