मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में लूटपाट का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लूट का ताजा मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया से सामने आया है. जहां अपराधियों ने सड़क पर चल रहे युवक को खींच कर गाड़ी में बैठाया और फिर फुल साउंड में गाना बजाकर उससे लूटपाट की. साथ ही विरोध करने पर उसे गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गाड़ी में बैठाकर युवक से लूटपाटः जानकारी के मुताबिक अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया के पास एक युवक को अपराधियों ने पकड़ कर गाड़ी में बैठाया और फिर लूटपाट की. साथ ही विरोध करके भागने पर उसे गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी है. उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद ब्रह्मपुरा पुलिस सीसीटीवी खंगाला रही है, ताकि घटनास्थल क्लियर हो सके. हालांकि युवक ने अभी तक पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचा था युवक: घटना को लेकर पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि वह फल दुकानदार है. दिल्ली में दुकान लगाता है, वो दिल्ली से आया था और बैरिया बस स्टैंड के पास रुका था. ठंड अधिक थी रात भी हो गई थी. इस लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन की ओर जाने की सोचा और पैदल आगे बढ़ने लगा. ताकि ऑटो मिल सके. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो वहां पहुंचा और उसमें बैठे लोगों ने उसे खीच कर गाड़ी में बैठा लिया. युवक सकरा के जगदीशपुर का रहने वाला है.
"गाड़ी में तीन युवक थे. एक ने मुंह ढका हुआ था. दो युवकों का चेहरा खुला था. मेरे पास आते ही उन्होंने गाड़ी में बज रहे गाने का साउंड फुल कर दिया. फिर जबरन मुझे स्कॉर्पियो में ढकेल दिया और पिस्टल निकालकर सटा दिया फिर लूटपाट करने लगे. पॉकेट से नकद 15,500 रुपये आधार कार्ड और महंगे कपड़े लूट लिए. किसी तरह कूदकर गाड़ी से बाहर निकला. इसी बीच पीछे से गोली मार दी"- विकास कुमार, घायल युवक
ऑटो ड्राइवर ने की मदद : युवक ने बताया कि गोली मारकर वो लोग भाग निकले. वह मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन, कोई मिल नहीं रहा था. इसी दौरान एक ऑटो आता दिखा तो उसने उसे रुकवाया और उसे सारी घटना बताई. घटना सुनने के बाद ऑटो वाले उसे ऑटो में बैठाया. 20 रुपये ही पॉकेट में बचे थे उसने सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उसने अपने मामा को कॉल कर घटना की जानकारी दी तब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर लूट की बड़ी वारदात, फाइनेंस कंपनी में 38 लाख की लूटपाट