ETV Bharat / state

दिल्ली में पुलिस कस्टडी से छूटकर घर लौट रहे युवक की बदमाशों ने ईंट से कुचलकर की हत्या, परिजन ने कही ये बात - YOUTH KILLED IN BURARI DELHI

-चेहरे पर ईंट से कई बार किया गया वार. -परिजन ने कहा आपसी रंजिश में की गई हत्या. -

बदमाशों ने युवक की ईंट से कुचलकर की हत्या
बदमाशों ने युवक की ईंट से कुचलकर की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पुलिस कस्टडी से लौट रहे युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक के घर पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने उसे रोककर वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसके चेहरे पर ईंट से कई बार वार किया गया. लोगों ने युवक को देखकर उसके परिवार को जानकारी दी. इसके बाद लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.

घटना उत्तरी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले बुराड़ी के जाटव बस्ती की है, जहां प्रिंस नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवाया. इसके साथ ही, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बदमाशों ने शुक्रवार रात वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पीड़ित के परिजन (ETV Bharat)

आरोपियों से पूछताछ जारी: पीड़ित के परिवार ने बताया कि उनके बेटे प्रिंस की हत्या आपसी रंजिश के चलते उसी के साथ के लोगों ने की है. प्रिंस पर कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे और उन्हीं में से एक मामले में प्रिंस पुलिस कस्टडी में था. शुक्रवार को ही वह छूटा था, जिसके बाद जिन लोगो से कुछ वर्ष पहले प्रिंस का झगड़ा हुआ था, उन्हीं लोगों ने ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अपराध बेलगामः छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या, चाकू से गर्दन पर किए कई वार

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टरमाइंड श्रद्धा वाकर का लेना चाहता था बदला, आफताब की हत्या की फिराक में था

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पुलिस कस्टडी से लौट रहे युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई. युवक के घर पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने उसे रोककर वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसके चेहरे पर ईंट से कई बार वार किया गया. लोगों ने युवक को देखकर उसके परिवार को जानकारी दी. इसके बाद लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी.

घटना उत्तरी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले बुराड़ी के जाटव बस्ती की है, जहां प्रिंस नामक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवाया. इसके साथ ही, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बदमाशों ने शुक्रवार रात वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पीड़ित के परिजन (ETV Bharat)

आरोपियों से पूछताछ जारी: पीड़ित के परिवार ने बताया कि उनके बेटे प्रिंस की हत्या आपसी रंजिश के चलते उसी के साथ के लोगों ने की है. प्रिंस पर कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे और उन्हीं में से एक मामले में प्रिंस पुलिस कस्टडी में था. शुक्रवार को ही वह छूटा था, जिसके बाद जिन लोगो से कुछ वर्ष पहले प्रिंस का झगड़ा हुआ था, उन्हीं लोगों ने ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अपराध बेलगामः छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या, चाकू से गर्दन पर किए कई वार

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टरमाइंड श्रद्धा वाकर का लेना चाहता था बदला, आफताब की हत्या की फिराक में था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.