ETV Bharat / state

हजारीबाग से रथ लेकर रांची पहुंचे युवा, रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की सीएम से मांगी अनुमति, जाने क्या है पूरा मामला

रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने की मांग को लेकर हजारीबाग से युवाओं का एक दल रथ लेकर रविवार को रांची पहुंचा है. ये लोग आज भी सीएम आवास के बाहर मौजूद हैं. पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन महुदी गांव के ये लोग वहीं डटे हुए हैं.

Youth reached Ranchi with chariot from Hazaribag demanding permission to take out procession on Ram Navami
Youth reached Ranchi with chariot from Hazaribag demanding permission to take out procession on Ram Navami
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 11:11 AM IST

हजारीबाग से रथ लेकर रांची पहुंचे युवा

रांची: रामनवमी की जब बात होती है तो हजारीबाग के रामनवमी की चर्चा होना लाजमी है, क्योंकि झारखंड में सबसे ज्यादा रामनवमी का उत्साह हजारीबाग जिले में देखने को मिलता है. लेकिन हजारीबाग जिले का एक ऐसा भी जगह है जहां पर रामनवमी के दिन सभी चीजों की मनाही होती है.

दरअसल हजारीबाग के बड़कागांव के महुदी गांव में पिछले 32 साल से रामनवमी के दिन शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही है. जिसको लेकर गांव के युवा 5 मार्च को एक रथ हजारीबाग से रांची तक लेकर निकले. करीब पांच दिनों का सफर तय करने के बाद युवा रथ लेकर रांची पहुंचे हैं. शुरुआत में सिर्फ पांच लड़कों ने रथ को खींचना शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे काफिला बढ़ता गया और आज करीब 50 से ज्यादा लोग इस रथ को खींचने में शामिल हैं.

Youth reached Ranchi with chariot from Hazaribag demanding permission to take out procession on Ram Navami
सीएम आवास के बाहर रात भर डटे रहे लोग

रथ का नेतृत्व कर रहे हिंदू प्रचारक अमन कुमार ने कहा कि जब पूरा देश रामनवमी के दिन जश्न मनाता है तो हमारे महुदी गांव में सन्नाटा पसरा रहता है. रथ को खींचते हुए महूदी गांव के सभी युवा और वहां के स्थानीय लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर युवाओं ने अपने 6 मांगों को रखने का काम किया.

Youth reached Ranchi with chariot from Hazaribag demanding permission to take out procession on Ram Navami
सीएम आवास के बाहर सुबह में भी मौजूद हैं हजारीबाग के लोग

मालूम हो कि हजारीबाग से रांची की दूरी सौ किलोमीटर से ज्यादा है. महुदी गांव के युवाओं ने हाथ से रथ को खींचते हुए रांची तक सफर तय किया है. यह यात्रा बताती है कि रामनवमी को लेकर महुदी गांव के युवाओं में कितना उत्साह है. अब देखने वाली बात होगी कि महुदी गांव के युवा के इस संघर्ष को देखने के बाद राज्य सरकार की तरफ से क्या कुछ निर्णय लिया जाता है और सीएम से क्या आश्वासन मिलता है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ की धरती पर पहली बार लाखों की संख्या में उमड़े राम भक्त, निकला तीन किलोमीटर लंबा जुलूस

हजारीबाग से रथ लेकर रांची पहुंचे युवा

रांची: रामनवमी की जब बात होती है तो हजारीबाग के रामनवमी की चर्चा होना लाजमी है, क्योंकि झारखंड में सबसे ज्यादा रामनवमी का उत्साह हजारीबाग जिले में देखने को मिलता है. लेकिन हजारीबाग जिले का एक ऐसा भी जगह है जहां पर रामनवमी के दिन सभी चीजों की मनाही होती है.

दरअसल हजारीबाग के बड़कागांव के महुदी गांव में पिछले 32 साल से रामनवमी के दिन शोभा यात्रा नहीं निकाली जा रही है. जिसको लेकर गांव के युवा 5 मार्च को एक रथ हजारीबाग से रांची तक लेकर निकले. करीब पांच दिनों का सफर तय करने के बाद युवा रथ लेकर रांची पहुंचे हैं. शुरुआत में सिर्फ पांच लड़कों ने रथ को खींचना शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे काफिला बढ़ता गया और आज करीब 50 से ज्यादा लोग इस रथ को खींचने में शामिल हैं.

Youth reached Ranchi with chariot from Hazaribag demanding permission to take out procession on Ram Navami
सीएम आवास के बाहर रात भर डटे रहे लोग

रथ का नेतृत्व कर रहे हिंदू प्रचारक अमन कुमार ने कहा कि जब पूरा देश रामनवमी के दिन जश्न मनाता है तो हमारे महुदी गांव में सन्नाटा पसरा रहता है. रथ को खींचते हुए महूदी गांव के सभी युवा और वहां के स्थानीय लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर युवाओं ने अपने 6 मांगों को रखने का काम किया.

Youth reached Ranchi with chariot from Hazaribag demanding permission to take out procession on Ram Navami
सीएम आवास के बाहर सुबह में भी मौजूद हैं हजारीबाग के लोग

मालूम हो कि हजारीबाग से रांची की दूरी सौ किलोमीटर से ज्यादा है. महुदी गांव के युवाओं ने हाथ से रथ को खींचते हुए रांची तक सफर तय किया है. यह यात्रा बताती है कि रामनवमी को लेकर महुदी गांव के युवाओं में कितना उत्साह है. अब देखने वाली बात होगी कि महुदी गांव के युवा के इस संघर्ष को देखने के बाद राज्य सरकार की तरफ से क्या कुछ निर्णय लिया जाता है और सीएम से क्या आश्वासन मिलता है.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ की धरती पर पहली बार लाखों की संख्या में उमड़े राम भक्त, निकला तीन किलोमीटर लंबा जुलूस

Last Updated : Mar 11, 2024, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.