चंडीगढ़: बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन (Youth protest in Chandigarh) किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने कांग्रेस पर भर्तियों को रोकने का आरोप लगाया. सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ता चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के आवास के लिए पैदल कूच किया. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवाओं को रास्ते में ही रोक लिया.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर 'पानी की मार': प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जब बैरिकेडिंग को लांघने की कोशिश की, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हिरासत में लिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव हरिश गुर्जर ने कहा कि आज युवा यहां बड़ी संख्या में इक्कठा हुए हैं. आज का राजनीतिक प्रोटेस्ट नहीं है. सरकार की तरफ से निकाली गई भर्तियों को कांग्रेस रोकना चाहती है.
कांग्रेस पर भर्तियों को रोकने का आरोप: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव हरिश गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस लें, ताकि भर्तियां हो सके. शिकायत वापस लेने के बाद भी सरकार भर्तियों के रिजल्ट नहीं निकालती, तो हम सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे.