लोहरदगा: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर और उनके परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. हर दिन यह आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.
निकाला कैंडल मार्च, मांगा न्याय
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश है. युवा इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं. दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. मृतक डॉक्टर के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति को लेकर प्रार्थनाएं की जा रही है. मृतक के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में युवाओं की टोली ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. शहर के बड़ा तालाब के समीप कैंडल मार्च निकाला गया. महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई.
युवाओं ने कहा कि यह घटना देश के लिए शर्मनाक घटना है. आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. कानून व्यवस्था हाशिये पर नजर आ रही है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं रुकनी चाहिए. महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह की घटना हुई है, उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है. कैंडल मार्च में काफी संख्या में युवा शामिल थे. युवा लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे. लोहरदगा में लगातार इस तरह का प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः