ETV Bharat / state

रतिया में युवक की हत्या, पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने सिर को बुरी तरह कुचला - YOUTH MURDER IN RATIA

Youth Murder In Ratia: फतेहाबाद के रतिया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव नहर के पास से बरामद हुआ.

Youth Murder In Ratia
Youth Murder In Ratia (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2024, 11:48 AM IST

फतेहाबाद: रतिया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव लहूलुहान हालत में फतेहाबाद रोड पर नहर के पास बरामद हुआ. युवक का सिर बुरी तरह से ईंटों से कुचला हुआ था, ताकि उसकी पहचान ना हो सके. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार रतिया के लाली रोड निवासी 26 वर्षीय आकाश पार्टियों में वेटर के तौर पर काम करता था. वीरवार रात करीब 9 बजे वो घर से काम के लिए रवाना हुआ था.

रतिया में युवक की हत्या: परिजनों के मुताबिक रात में आकाश घर नहीं आया. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह युवक फतेहाबाद रोड पर बड़ी नहर के पास मिला. उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. आकाश के भाई अजय ने बताया कि रात भर वो उसकी तलाश में जुटे थे और आज सुबह उन्हें डेड बॉडी मिली.

सिर पर चोट के निशान: आकाश का सिर बुरी तरह ईंट पत्थरों से कुचला हुआ था. उसके पास ईंट पत्थर पड़े थे. उन्होंने संदेह जताया कि युवक की ईंटों से सिर कुचलकर हत्या की गई है. आकाश के चाचा ने बताया कि सात आठ दिन पहले बस्ती पीरु राम निवासी कुछ युवकों के साथ आकाश का झगड़ा हुआ था. उन्होंने संदेह जाता है कि इसी झगड़े के चलते आकाश की हत्या की गई है. मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक मामले की जांच पड़ताल जारी है.

फतेहाबाद: रतिया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव लहूलुहान हालत में फतेहाबाद रोड पर नहर के पास बरामद हुआ. युवक का सिर बुरी तरह से ईंटों से कुचला हुआ था, ताकि उसकी पहचान ना हो सके. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार रतिया के लाली रोड निवासी 26 वर्षीय आकाश पार्टियों में वेटर के तौर पर काम करता था. वीरवार रात करीब 9 बजे वो घर से काम के लिए रवाना हुआ था.

रतिया में युवक की हत्या: परिजनों के मुताबिक रात में आकाश घर नहीं आया. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह युवक फतेहाबाद रोड पर बड़ी नहर के पास मिला. उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. आकाश के भाई अजय ने बताया कि रात भर वो उसकी तलाश में जुटे थे और आज सुबह उन्हें डेड बॉडी मिली.

सिर पर चोट के निशान: आकाश का सिर बुरी तरह ईंट पत्थरों से कुचला हुआ था. उसके पास ईंट पत्थर पड़े थे. उन्होंने संदेह जताया कि युवक की ईंटों से सिर कुचलकर हत्या की गई है. आकाश के चाचा ने बताया कि सात आठ दिन पहले बस्ती पीरु राम निवासी कुछ युवकों के साथ आकाश का झगड़ा हुआ था. उन्होंने संदेह जाता है कि इसी झगड़े के चलते आकाश की हत्या की गई है. मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक मामले की जांच पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ें- लड़की की हत्या कर शव को घर में दफनाने का मामला, पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- भाई के घर और पुलिस वाहन पर पथराव करने वाला शराबी युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.