ETV Bharat / state

गांव के युवक ने बनाई जुगाड़ू E BIKE,जानिए क्यों दूसरों से है अलग - E BIKE FROM JUGAAD

YOUTH MADE E BIKE FROM JUGAAD भारत को जुगाड़ुओं का देश कहें तो ये गलत ना होगा.आपको हर शहर हर कस्बे में जुगाड़ से चीजें बनाकर उसका इस्तेमाल करते लोग दिख जाएंगे. ऐसा ही एक जुगाड़ रामानुजगंज के युवक ने तैयार किया है.BALRAMPUR RAMANUJGANJ NEWS

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 6:31 AM IST

youth made e bike from Jugaad
गांव के युवक ने बनाई जुगाड़ू ई बाइक (ETV Bharat Chhattisgarh)
गांव के युवक ने बनाई जुगाड़ू ई बाइक (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर रामानुजगंज : दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने लोगों के जेबें हल्की करनी शुरु कर दी है.ऊपर से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम आदमी के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल भरा हो चुका है.बाजार में ईव्हिकल का विकल्प तो है,लेकिन वो इतना महंगा है कि कोई ई व्हिकल खरीदने से पहले सौ बार सोचता है.लेकिन रामानुजगंज के कृष्णानगर में रहने वाले एक शख्स ने खुद से ही ई व्हिकल तैयार कर लिया.

घर में मौजूद उपकरणों से बनाई ई बाइक : कृष्णानगर गांव के रहने वाले श्रीदम हलदार ने खुद से ई-व्हीकल बनाकर लोगों को अचरज में डाला है. इसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बनाई हुई ई- बाइक को तैयार करने की पूरी जानकारी दी है. जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर का सफर तय करती है.श्रीदम हलदार हर दिन बलरामपुर से रामानुजगंज आना-जाना करते हैं. इसमें चार बैट्री लगाई गई है. श्रीदम हलदार जब अपनी ई - बाइक लेकर सड़क पर निकलते हैं तो इस बाइक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

E BIKE बनाने का कैसे आया आइडिया ?: श्रीदम हलदार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह पहले बटालियन में नौकरी करते थे. जब ई-रिक्शा निकला तो उन्होंने सोचा कि ई-रिक्शा दस लोगों को लेकर चल सकता है.यदि इसे दो पहिया में कन्वर्ट कर दें तो पहाड़ी रास्तों में आसानी से चला जा सकता है.

''मैं रामानुजगंज में खेती बाड़ी करता हूं. यहां से अपने घर जाने और आने के लिए इसे बनाया है. यह ई- बाइक सौ किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसमें मोटर और कंट्रोलर लगा है. चार बैट्री लगा है.इसकी अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर है. जिसमें 60 हजार की लागत आई है'' श्रीदम हलदार, ई- बाइक तैयार करने वाले युवक


ई- वाहनों का बढ़ रहा चलन : पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने और पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए भारत सहित पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है.इन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों ने श्रीदम को खुद से बाइक बनाने के लिए प्रेरित किया है.

रेल की पटरियां लेती हैं सांस, इंसानों की तरह घटती बढ़ती है लंबाई

बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर, एनीकट के खोले गए सारे गेट, निचली बस्तियों को किया गया अलर्ट

सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok

गांव के युवक ने बनाई जुगाड़ू ई बाइक (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर रामानुजगंज : दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने लोगों के जेबें हल्की करनी शुरु कर दी है.ऊपर से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम आदमी के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल भरा हो चुका है.बाजार में ईव्हिकल का विकल्प तो है,लेकिन वो इतना महंगा है कि कोई ई व्हिकल खरीदने से पहले सौ बार सोचता है.लेकिन रामानुजगंज के कृष्णानगर में रहने वाले एक शख्स ने खुद से ही ई व्हिकल तैयार कर लिया.

घर में मौजूद उपकरणों से बनाई ई बाइक : कृष्णानगर गांव के रहने वाले श्रीदम हलदार ने खुद से ई-व्हीकल बनाकर लोगों को अचरज में डाला है. इसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बनाई हुई ई- बाइक को तैयार करने की पूरी जानकारी दी है. जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर का सफर तय करती है.श्रीदम हलदार हर दिन बलरामपुर से रामानुजगंज आना-जाना करते हैं. इसमें चार बैट्री लगाई गई है. श्रीदम हलदार जब अपनी ई - बाइक लेकर सड़क पर निकलते हैं तो इस बाइक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

E BIKE बनाने का कैसे आया आइडिया ?: श्रीदम हलदार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह पहले बटालियन में नौकरी करते थे. जब ई-रिक्शा निकला तो उन्होंने सोचा कि ई-रिक्शा दस लोगों को लेकर चल सकता है.यदि इसे दो पहिया में कन्वर्ट कर दें तो पहाड़ी रास्तों में आसानी से चला जा सकता है.

''मैं रामानुजगंज में खेती बाड़ी करता हूं. यहां से अपने घर जाने और आने के लिए इसे बनाया है. यह ई- बाइक सौ किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसमें मोटर और कंट्रोलर लगा है. चार बैट्री लगा है.इसकी अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर है. जिसमें 60 हजार की लागत आई है'' श्रीदम हलदार, ई- बाइक तैयार करने वाले युवक


ई- वाहनों का बढ़ रहा चलन : पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने और पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए भारत सहित पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है.इन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों ने श्रीदम को खुद से बाइक बनाने के लिए प्रेरित किया है.

रेल की पटरियां लेती हैं सांस, इंसानों की तरह घटती बढ़ती है लंबाई

बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर, एनीकट के खोले गए सारे गेट, निचली बस्तियों को किया गया अलर्ट

सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok
Last Updated : Jul 6, 2024, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.