ETV Bharat / state

Rajasthan: पुरानी रंजिश में युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या - MURDER IN JHALAWAR

झालावाड़ में आपसी विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई. इस दौरान दो लोग घायल हो गए.

युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 1:27 PM IST

झालावाड़ : जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में बुधवार रात पुराने विवाद को लेकर एक युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर नृशंस हत्या कर दी. इस आपसी झड़प में आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, FSL और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से वारदात के मामले में साक्ष्य इकट्ठे किए.

एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में रात को रंजीत मीणा पर गांव के ही सुजान तथा राहुल मीणा ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया. आपसी झड़प में युवक रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए. फिलहाल मृतक के शव को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. खैरथल में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पीछे से किया था वार - Youth Murder case in Khairtal

एडिशनल एसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और आरोपियों के खिलाफ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिसके आधार पर जल्द ही वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वारदात को लेकर कोई मोटिव अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल इस मामले में परिजनों ने अकलेरा थाने में शिकायत दी है. वारदात में घायलों की स्थिति भी कुछ बताने लायक नहीं है. पुलिस का अनुसंधान फिलहाल जारी है. जल्दी इस घटना को लेकर खुलासा किया जाएगा.

झालावाड़ : जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में बुधवार रात पुराने विवाद को लेकर एक युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर नृशंस हत्या कर दी. इस आपसी झड़प में आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, FSL और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से वारदात के मामले में साक्ष्य इकट्ठे किए.

एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में रात को रंजीत मीणा पर गांव के ही सुजान तथा राहुल मीणा ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया. आपसी झड़प में युवक रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए. फिलहाल मृतक के शव को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. खैरथल में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पीछे से किया था वार - Youth Murder case in Khairtal

एडिशनल एसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और आरोपियों के खिलाफ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिसके आधार पर जल्द ही वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वारदात को लेकर कोई मोटिव अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल इस मामले में परिजनों ने अकलेरा थाने में शिकायत दी है. वारदात में घायलों की स्थिति भी कुछ बताने लायक नहीं है. पुलिस का अनुसंधान फिलहाल जारी है. जल्दी इस घटना को लेकर खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.