ETV Bharat / state

धौलपुर में जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - Land Dispute in Dholpur

धौलपुर में जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या
जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 7:12 PM IST

धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के गांव रहल में 3 फरवरी को जमीन के विवाद को लेकर रिंकू गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर और फायरिंग कर रिंकू गुर्जर की हत्या की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के गांव रहल में रिंकू गुर्जर और रामदीन गुर्जर में जमीनी विवाद चल रहा था. रिंकू गुर्जर के चाचा रतना गुर्जर ने रामदीन गुर्जर के भाई बनवारी गुर्जर को डेढ़ बीघा जमीन बेची थी. बेची गई जमीन से रिंकू गुर्जर अपने लिए रास्ता मांग रहा था, जिसे लेकर 3 फरवरी 2024 को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. रिंकू गुर्जर और मातादीन गुर्जर पक्ष के लोग लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. मातादीन पक्ष के लोगों ने रिंकू गुर्जर की लाठी डंडे से पिटाई की. इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी.

पढ़ें. खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

जयपुर ले जाते समय रिंकू ने तोड़ा दम : घटना में मातादीन पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए, लेकिन रिंकू गुर्जर झगड़े में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने दोनों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रिंकू को बाड़ी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में भी सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में रिंकू ने दम तोड़ दिया.

थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक रिंकू के पिता ने मातादीन गुर्जर पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को स्थानीय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी हरवीर गुर्जर पुत्र बनवारी गुर्जर और अंकेश गुर्जर पुत्र बनवारी गुर्जर को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा, पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के गांव रहल में 3 फरवरी को जमीन के विवाद को लेकर रिंकू गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर और फायरिंग कर रिंकू गुर्जर की हत्या की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के गांव रहल में रिंकू गुर्जर और रामदीन गुर्जर में जमीनी विवाद चल रहा था. रिंकू गुर्जर के चाचा रतना गुर्जर ने रामदीन गुर्जर के भाई बनवारी गुर्जर को डेढ़ बीघा जमीन बेची थी. बेची गई जमीन से रिंकू गुर्जर अपने लिए रास्ता मांग रहा था, जिसे लेकर 3 फरवरी 2024 को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. रिंकू गुर्जर और मातादीन गुर्जर पक्ष के लोग लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. मातादीन पक्ष के लोगों ने रिंकू गुर्जर की लाठी डंडे से पिटाई की. इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी.

पढ़ें. खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

जयपुर ले जाते समय रिंकू ने तोड़ा दम : घटना में मातादीन पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए, लेकिन रिंकू गुर्जर झगड़े में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने दोनों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रिंकू को बाड़ी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में भी सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में रिंकू ने दम तोड़ दिया.

थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक रिंकू के पिता ने मातादीन गुर्जर पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को स्थानीय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी हरवीर गुर्जर पुत्र बनवारी गुर्जर और अंकेश गुर्जर पुत्र बनवारी गुर्जर को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा, पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.