दौसा. जिले के मंडावर में पिछले दिनों हुए एक 22 वर्षीय युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक को बदमाशों के चुंगल से मुक्त करा लिया. वहीं मामले में पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाशों द्वारा घटना के समय काम में लिए गए वाहन को भी जब्त कर लिया है.
दरअसल, जिले के नांगल मेव गांव निवासी वकील खां परिवार में किसी की शादी के चलते सामान लेने के लिए मंडावर कस्बे में आया था. इस दौरान युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जब युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे कॉल लगाया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला.
बदमाशों ने फोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती: 12 मई की रात करीब 9 बजे अपहृत युवक के परिजनों के पास एक नंबर से कॉल आया और अपहृत युवक को छोड़ने की ऐवज में परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती देने की बात कही. वहीं फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में वकील खां के अपहरण की बात सामने आने के बाद युवक के परिजन घबरा गए. अपहृत युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी मंडावर थाना पुलिस को दी.
आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को कराया मुक्त: मामले में मंडावर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि बामनवास के बटोदा थाना क्षेत्र से अपहृत युवक वकील खां (22) को बदमाशों के चुंगल से आजाद कराया है. बुधवार को आरोपी नीरज कुमार मीना (23) पुत्र बृजमोहन मीना, पिंटू मीना (25) पुत्र सुगनलाल मीना, मोतीलाल मीना (31) पुत्र टीकाराम मीना, कुलदीप महर (32) पुत्र प्रह्लाद महर और राजकुमार (30) पुत्र प्रकाशचंद मीना को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई कार को भी जब्त कर लिया है.