ETV Bharat / state

दौसा में युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 5 लाख की फिरौती, 5 गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध - 5 arrested in kidnap case - 5 ARRESTED IN KIDNAP CASE

दौसा के मंडावर में एक 22 साल के युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगी. पुलिस ने मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. अपहृत को मुक्त करवा लिया गया है.

5 arrested in kidnap case
युवक अपहरण मामले में 5 गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 9:29 PM IST

दौसा. जिले के मंडावर में पिछले दिनों हुए एक 22 वर्षीय युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक को बदमाशों के चुंगल से मुक्त करा लिया. वहीं मामले में पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाशों द्वारा घटना के समय काम में लिए गए वाहन को भी जब्त कर लिया है.

दरअसल, जिले के नांगल मेव गांव निवासी वकील खां परिवार में किसी की शादी के चलते सामान लेने के लिए मंडावर कस्बे में आया था. इस दौरान युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जब युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे कॉल लगाया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला.

पढ़ें: दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, पुलिस ने घायल अवस्था में जंगल से किया दस्तयाब, ये है मामला - Kidnapped Youth Found Injured

बदमाशों ने फोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती: 12 मई की रात करीब 9 बजे अपहृत युवक के परिजनों के पास एक नंबर से कॉल आया और अपहृत युवक को छोड़ने की ऐवज में परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती देने की बात कही. वहीं फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में वकील खां के अपहरण की बात सामने आने के बाद युवक के परिजन घबरा गए. अपहृत युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी मंडावर थाना पुलिस को दी.

पढ़ें: बच्चों का अपहरण करने वाली मदारी गैंग का पर्दाफाश, खेल में "जमूरा" बनाने के लिए करते थे अपहरण - CHILD KIDNAP GANG

आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को कराया मुक्त: मामले में मंडावर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि बामनवास के बटोदा थाना क्षेत्र से अपहृत युवक वकील खां (22) को बदमाशों के चुंगल से आजाद कराया है. बुधवार को आरोपी नीरज कुमार मीना (23) पुत्र बृजमोहन मीना, पिंटू मीना (25) पुत्र सुगनलाल मीना, मोतीलाल मीना (31) पुत्र टीकाराम मीना, कुलदीप महर (32) पुत्र प्रह्लाद महर और राजकुमार (30) पुत्र प्रकाशचंद मीना को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई कार को भी जब्त कर लिया है.

दौसा. जिले के मंडावर में पिछले दिनों हुए एक 22 वर्षीय युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक को बदमाशों के चुंगल से मुक्त करा लिया. वहीं मामले में पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाशों द्वारा घटना के समय काम में लिए गए वाहन को भी जब्त कर लिया है.

दरअसल, जिले के नांगल मेव गांव निवासी वकील खां परिवार में किसी की शादी के चलते सामान लेने के लिए मंडावर कस्बे में आया था. इस दौरान युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जब युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे कॉल लगाया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला.

पढ़ें: दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, पुलिस ने घायल अवस्था में जंगल से किया दस्तयाब, ये है मामला - Kidnapped Youth Found Injured

बदमाशों ने फोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती: 12 मई की रात करीब 9 बजे अपहृत युवक के परिजनों के पास एक नंबर से कॉल आया और अपहृत युवक को छोड़ने की ऐवज में परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती देने की बात कही. वहीं फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में वकील खां के अपहरण की बात सामने आने के बाद युवक के परिजन घबरा गए. अपहृत युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी मंडावर थाना पुलिस को दी.

पढ़ें: बच्चों का अपहरण करने वाली मदारी गैंग का पर्दाफाश, खेल में "जमूरा" बनाने के लिए करते थे अपहरण - CHILD KIDNAP GANG

आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को कराया मुक्त: मामले में मंडावर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि बामनवास के बटोदा थाना क्षेत्र से अपहृत युवक वकील खां (22) को बदमाशों के चुंगल से आजाद कराया है. बुधवार को आरोपी नीरज कुमार मीना (23) पुत्र बृजमोहन मीना, पिंटू मीना (25) पुत्र सुगनलाल मीना, मोतीलाल मीना (31) पुत्र टीकाराम मीना, कुलदीप महर (32) पुत्र प्रह्लाद महर और राजकुमार (30) पुत्र प्रकाशचंद मीना को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई कार को भी जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.