रुड़की: हरिद्वार के रुड़की शहर में बाइक पर प्रतिबंधित मांस बेचने जा रहा युवक पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही ग्रामीणों की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई, हालांकि पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
रुड़की के माधोपुर गांव में एक युवक की मृत्यु के संबंध में सोशल मीडिया हैंडल्स पर गलत जानकारी देते हुए भ्रामक पोस्ट की गई है। इस संबंध में @haridwarpolice द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 03 अभियोग दर्ज किये गए हैं। कृपया बिना सत्यता जाने किसी भी पोस्ट को कमेंट/शेयर न करें। pic.twitter.com/KbJYMklJSx
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 27, 2024
युवक ने तालाब में लगाई छलांग: जानकारी के मुताबिक, गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक से प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने के लिए जा रहा है. इस सूचना पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम युवक को पकड़ने के लिए माधोपुर गांव के पास पहुंची. युवक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. बताया जा रहा कि पुलिस टीम से बचने के लिए युवक ने माधोपुर गांव के तालाब में छलांग लगा दी और तालाब में डूबने से मौत हो गई.
युवक की मौत के बाद हंगामा: इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई. सूचना मिलते ही रुड़की सीओ नरेंद्र पंत, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद ग्रामीण बमुश्किल शांत हुए. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना पर क्या कह रही पुलिस: मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई: घटना पर रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी टीम को देख कर युवक ने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि उन्होंने पुलिस पर लगाए गए युवक के साथ मारपीट के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- दोस्तों के साथ सरयू किनारे टहल रहा था युवक, अचानक लगा दी छलांग