गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में पीडब्ल्यूडी के स्वागत गेट पर युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक रस्सी लेकर स्वागत गेट पर चढ़ा और सुसाइड करने की धमकी देने लगा.जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली मौके पर अमला युवक को नीचे उतारने के लिए जुट गया.वहीं आसपास के लोग और राहगीर भी स्वागत गेट के नीचे इकट्ठा होकर युवक की मांगों को सुना.
क्या है मामला ?: मामला पेंड्रारोड तहसील का है. जहां सारबहरा ग्राम में रहने वाला अजय बघेल पेंड्रारोड केवची मुख्य मार्ग पर बने स्वागत गेट पर चढ़ गया. युवक के हाथ में तिरंगा और रस्सी थी.लोगों ने युवक को गेट पर चढ़ा देखकर प्रशासन को सूचना दी. आनन फानन में मौके पर थानेदार के साथ तहसीलदार पहुंच आएं और युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने में जुटे.
''मैं प्रशासन के रवैये कारण दुखी हूं. मैं पक्का मकान चाहता हूं.वहीं गांव की जमीन पर पड़ोसी कब्जा कर रहा है.उनसे मैं झगड़ा नहीं कर सकता.इस बात की शिकायत लेकर जब मैं थाने जाता हूं तो भगा दिया जाता है. इसलिए अपनी मांगों को लेकर मैं स्वागत गेट पर चढ़ गया. मुझे 15 दिन में समाधान होने का आश्वासन दिया गया है.'' - एस ध्रुव, तहसीलदार
तिरंगे की कसम के बाद नीचे उतरा युवक : युवक अपने कच्चे घर के जगह पर पक्का घर की मांग कर रहा था. वहीं जमीन के एक मामले में न्यायालय में चल रहे प्रकरण से भी दुखी था.स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने काफी मशक्कत और तिरंगे की कसम खिलाने के बाद युवक नीचे उतरा.इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पूरा प्रशासन लगभग 2 घंटे तक परेशान था.
तिरंगे की कसम खाने के बाद नीचे उतरा युवक : प्रशासन ने काफी समझाईश के बाद युवक को नीचे उतारा. युवक ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार को तिरंगे की शपथ दिलवाई तब कहीं जाकर युवक नीचे उतरा.
''युवक को राजस्व संबंधी कुछ शिकायत थी.जिसका निराकरण करने के लिए 15 दिवस का समय दिया गया है. इसके लिए युवक ने तिरंगे की शपथ दिलवाई है.''- एस ध्रुव तहसीलदार
पुलिस ने युवक की करवाई डॉक्टरी जांच : युवक को नीचे उतारने के बाद उसे थाने लाया गया.जहां उससे पूछताछ की गई. हालांकि युवक नशे में है या नहीं इसका पता लगाने पुलिस ने उसका डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया है.