ETV Bharat / state

पेंड्रा में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, रस्सी लेकर 30 फीट ऊंचे गेट पर चढ़ा,तिरंगे के कसम खिलवाने के बाद उतरा नीचे - High voltage drama in Pendra - HIGH VOLTAGE DRAMA IN PENDRA

Youth high voltage drama पेंड्रा में एक युवक अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए स्वागत गेट पर चढ़ गया.युवक ने अपनी मांगों को लेकर अफसर को तिरंगे की कसम खिलवाई.इसके बाद युवक नीचे उतरा.Oath on Tricolor

Youth high voltage drama
पेंड्रा में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 2:34 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में पीडब्ल्यूडी के स्वागत गेट पर युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक रस्सी लेकर स्वागत गेट पर चढ़ा और सुसाइड करने की धमकी देने लगा.जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली मौके पर अमला युवक को नीचे उतारने के लिए जुट गया.वहीं आसपास के लोग और राहगीर भी स्वागत गेट के नीचे इकट्ठा होकर युवक की मांगों को सुना.

क्या है मामला ?: मामला पेंड्रारोड तहसील का है. जहां सारबहरा ग्राम में रहने वाला अजय बघेल पेंड्रारोड केवची मुख्य मार्ग पर बने स्वागत गेट पर चढ़ गया. युवक के हाथ में तिरंगा और रस्सी थी.लोगों ने युवक को गेट पर चढ़ा देखकर प्रशासन को सूचना दी. आनन फानन में मौके पर थानेदार के साथ तहसीलदार पहुंच आएं और युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने में जुटे.

पेंड्रा में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मैं प्रशासन के रवैये कारण दुखी हूं. मैं पक्का मकान चाहता हूं.वहीं गांव की जमीन पर पड़ोसी कब्जा कर रहा है.उनसे मैं झगड़ा नहीं कर सकता.इस बात की शिकायत लेकर जब मैं थाने जाता हूं तो भगा दिया जाता है. इसलिए अपनी मांगों को लेकर मैं स्वागत गेट पर चढ़ गया. मुझे 15 दिन में समाधान होने का आश्वासन दिया गया है.'' - एस ध्रुव, तहसीलदार

तिरंगे की कसम के बाद नीचे उतरा युवक : युवक अपने कच्चे घर के जगह पर पक्का घर की मांग कर रहा था. वहीं जमीन के एक मामले में न्यायालय में चल रहे प्रकरण से भी दुखी था.स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने काफी मशक्कत और तिरंगे की कसम खिलाने के बाद युवक नीचे उतरा.इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पूरा प्रशासन लगभग 2 घंटे तक परेशान था.

तिरंगे की कसम खाने के बाद नीचे उतरा युवक : प्रशासन ने काफी समझाईश के बाद युवक को नीचे उतारा. युवक ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार को तिरंगे की शपथ दिलवाई तब कहीं जाकर युवक नीचे उतरा.

''युवक को राजस्व संबंधी कुछ शिकायत थी.जिसका निराकरण करने के लिए 15 दिवस का समय दिया गया है. इसके लिए युवक ने तिरंगे की शपथ दिलवाई है.''- एस ध्रुव तहसीलदार

पुलिस ने युवक की करवाई डॉक्टरी जांच : युवक को नीचे उतारने के बाद उसे थाने लाया गया.जहां उससे पूछताछ की गई. हालांकि युवक नशे में है या नहीं इसका पता लगाने पुलिस ने उसका डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी बातें

ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में गृहमंत्री विजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, गोंडी भाषा में दी जनता को शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्रियों ने प्रभार जिलों में किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में पीडब्ल्यूडी के स्वागत गेट पर युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक रस्सी लेकर स्वागत गेट पर चढ़ा और सुसाइड करने की धमकी देने लगा.जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली मौके पर अमला युवक को नीचे उतारने के लिए जुट गया.वहीं आसपास के लोग और राहगीर भी स्वागत गेट के नीचे इकट्ठा होकर युवक की मांगों को सुना.

क्या है मामला ?: मामला पेंड्रारोड तहसील का है. जहां सारबहरा ग्राम में रहने वाला अजय बघेल पेंड्रारोड केवची मुख्य मार्ग पर बने स्वागत गेट पर चढ़ गया. युवक के हाथ में तिरंगा और रस्सी थी.लोगों ने युवक को गेट पर चढ़ा देखकर प्रशासन को सूचना दी. आनन फानन में मौके पर थानेदार के साथ तहसीलदार पहुंच आएं और युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने में जुटे.

पेंड्रा में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मैं प्रशासन के रवैये कारण दुखी हूं. मैं पक्का मकान चाहता हूं.वहीं गांव की जमीन पर पड़ोसी कब्जा कर रहा है.उनसे मैं झगड़ा नहीं कर सकता.इस बात की शिकायत लेकर जब मैं थाने जाता हूं तो भगा दिया जाता है. इसलिए अपनी मांगों को लेकर मैं स्वागत गेट पर चढ़ गया. मुझे 15 दिन में समाधान होने का आश्वासन दिया गया है.'' - एस ध्रुव, तहसीलदार

तिरंगे की कसम के बाद नीचे उतरा युवक : युवक अपने कच्चे घर के जगह पर पक्का घर की मांग कर रहा था. वहीं जमीन के एक मामले में न्यायालय में चल रहे प्रकरण से भी दुखी था.स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस ने काफी मशक्कत और तिरंगे की कसम खिलाने के बाद युवक नीचे उतरा.इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पूरा प्रशासन लगभग 2 घंटे तक परेशान था.

तिरंगे की कसम खाने के बाद नीचे उतरा युवक : प्रशासन ने काफी समझाईश के बाद युवक को नीचे उतारा. युवक ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार को तिरंगे की शपथ दिलवाई तब कहीं जाकर युवक नीचे उतरा.

''युवक को राजस्व संबंधी कुछ शिकायत थी.जिसका निराकरण करने के लिए 15 दिवस का समय दिया गया है. इसके लिए युवक ने तिरंगे की शपथ दिलवाई है.''- एस ध्रुव तहसीलदार

पुलिस ने युवक की करवाई डॉक्टरी जांच : युवक को नीचे उतारने के बाद उसे थाने लाया गया.जहां उससे पूछताछ की गई. हालांकि युवक नशे में है या नहीं इसका पता लगाने पुलिस ने उसका डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी बातें

ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में गृहमंत्री विजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, गोंडी भाषा में दी जनता को शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंत्रियों ने प्रभार जिलों में किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.