ETV Bharat / state

चमेली झरना में डूबे युवक का चार दिन बाद भी नहीं मिला शव, 24 घंटे से तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम - youth drowned in Chameli waterfall

youth drowned in Chameli waterfall. हजारीबाग के इचाक थाना अंतर्गत अवैध पत्थर खदान में पुलिस पिछले 4 दिनों से गोलू के शव की तलाश कर रही है. एनडीआरएफ की टीम भी 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव को नहीं ढूंढ पाई है. जिला प्रशासन ने लोगों को चमेली झरना से दूर रहने की सलाह भी दी है.

youth drowned in Chameli waterfall
खोजबीन करती एनडीआरएफ की टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 12:26 PM IST

हजारीबाग: जिले के इचाक थाना अंतर्गत चमेली झरना में नहाने के दौरान गुरुवार को 17 वर्षीय जम्मन उर्फ ​​गोलू की डूबने से मौत हो गई. 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार के बाद रविवार को भी शव को निकालने का अभियान जारी रखा.

चमेली झरना में डूबे युवक का शव लापता (ईटीवी भारत)

6 जून को जम्मन उर्फ ​​गोलू, उसका बचपन का दोस्त रेहान और भागलपुर से तीन रिश्तेदार जो एक शादी समारोह में शामिल होने हजारीबाग के जैन मोहल्ला गली में आए थे, अचानक बिना किसी को बताए चमेली झरना घूमने चले गए. जिसके बाद सभी पांच दोस्त चमेली झरना में उतर गए. चार दोस्तों ने किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन गोलू गहरे पानी में चला गया.

एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह छह बजे से ही 17 वर्षीय जम्मन उर्फ ​​गोलू की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन टीम के सदस्य गोलू के शव को पानी से बाहर नहीं निकाल पाए. पूरे दिन चिलचिलाती धूप में न तो परिजन और न ही ग्रामीण झरने के पास हटे.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अचानक बिना किसी को बताए वे लोग चमेली झरने की ओर घूमने चले गए. जिसके बाद पांचों साथी चमेली झरना में नहाने चले गए. चार साथियों ने किसी तरह गहरे पानी से निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन गोलू गहरे पानी में चला गया. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम का ऑपरेशन रविवार को भी जारी रहेगा.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह का भी कहना है कि अवैध खनन के कारण झरना बना है, जो काफी खतरनाक है. अगर कोई व्यक्ति घूमने भी जाता है तो उसे पानी में नहीं उतरना चाहिए, यह खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने हजारीबाग के लोगों से चमेली झरना से दूर रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: धनबाद के तोपचांची झील में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था नहाने - Young man drowned in Dhanbad

यह भी पढ़ें: रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने - Student drowned in remix fall

यह भी पढ़ें: प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, माहौल हुआ गमगीन

हजारीबाग: जिले के इचाक थाना अंतर्गत चमेली झरना में नहाने के दौरान गुरुवार को 17 वर्षीय जम्मन उर्फ ​​गोलू की डूबने से मौत हो गई. 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार के बाद रविवार को भी शव को निकालने का अभियान जारी रखा.

चमेली झरना में डूबे युवक का शव लापता (ईटीवी भारत)

6 जून को जम्मन उर्फ ​​गोलू, उसका बचपन का दोस्त रेहान और भागलपुर से तीन रिश्तेदार जो एक शादी समारोह में शामिल होने हजारीबाग के जैन मोहल्ला गली में आए थे, अचानक बिना किसी को बताए चमेली झरना घूमने चले गए. जिसके बाद सभी पांच दोस्त चमेली झरना में उतर गए. चार दोस्तों ने किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन गोलू गहरे पानी में चला गया.

एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह छह बजे से ही 17 वर्षीय जम्मन उर्फ ​​गोलू की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन टीम के सदस्य गोलू के शव को पानी से बाहर नहीं निकाल पाए. पूरे दिन चिलचिलाती धूप में न तो परिजन और न ही ग्रामीण झरने के पास हटे.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अचानक बिना किसी को बताए वे लोग चमेली झरने की ओर घूमने चले गए. जिसके बाद पांचों साथी चमेली झरना में नहाने चले गए. चार साथियों ने किसी तरह गहरे पानी से निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन गोलू गहरे पानी में चला गया. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम का ऑपरेशन रविवार को भी जारी रहेगा.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह का भी कहना है कि अवैध खनन के कारण झरना बना है, जो काफी खतरनाक है. अगर कोई व्यक्ति घूमने भी जाता है तो उसे पानी में नहीं उतरना चाहिए, यह खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने हजारीबाग के लोगों से चमेली झरना से दूर रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: धनबाद के तोपचांची झील में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था नहाने - Young man drowned in Dhanbad

यह भी पढ़ें: रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने - Student drowned in remix fall

यह भी पढ़ें: प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, माहौल हुआ गमगीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.