नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा मे एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे जान कर आप के होश उड़ जायेगे. नोएडा के बरौला गांव में घर पर डांस कर रहा 22 वर्षीय एक युवक चक्कर आने से नीचे गिर गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. युवक की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजन अभी तक किसी को मौत का जिम्मेदार नहीं बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कॉलेज की छात्रा के साथ पार्क में टहल रहे युवक की कुआं में गिरकर मौत
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी ने बताया कि 22 साल का आमिल दादरी रोड स्थित मकान में परिवार के साथ रहता था. वह परिवार के साथ परचून की दुकान संभालता था. बीते शनिवार को रात दस बजे के करीब आमिल दुकान से घर आया और तेज म्यूजिक पर डांस करने लगा. काफी देर डांस करने के बाद चक्कर खाकर युवक नीचे गिर गया. परिजनों ने जब उसे फर्श पर बेसुध पड़ा देखा तो आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे.
चिकित्सकों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से पुलिस को मीमो प्राप्त हुआ. पुलिस की टीमें युवक की मौत के कारणों को जानने का प्रयास कर रही हैं. डांस करने के दौरान युवक की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है. रविवार को मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक इंजीनियर की मौत क्रिकेट खेलते समय हुई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: ईयरफोन लगाकर छत पर टहलते हुए गाना सुनना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंजिल से गिरकर हुई किशोर की मौत