ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर, करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पने के बाद जख्मी ने तोड़ा दम - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Youngster died in road accident, चित्तौड़गढ़ में रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद जख्मी युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा. इस बीच अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक की शिनाख्त के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Road Accident in Chittorgarh
सड़क हादसे में युवक की मौत (ETV BHARAT Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 3:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी. इस हादसे में जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जख्मी युवक करीब आधे घंटे तक रोड पर तड़पता रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहन का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना अरनिया पंथ गांव की है. 30 वर्षीय रोशन लाल पुत्र भूरालाल सालवी रविवार सुबह रोड पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, जख्मी युवक सड़क पर भी तड़पता रहा. हालांकि, इस बीच एक शख्स ने उसे सड़क पर तड़पता देख इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता का आरोप- ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, पति जेल से धमकाता था - suicide in Chittorgarh

पुलिस की सूचना पर भाई और भतीजे अस्पताल पहुंचे. भतीजे जालमपुरा निवासी सत्यनारायण की रिपोर्ट पर सहायक पुलिस उपरीक्षक रणजीत सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार को शव सुपुर्द कर दिया. भतीजे सत्यनारायण के अनुसार मौके पर काफी खून बहने से युवक की मौत हो गई. अगर समय पर जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचा दिया जाता उसकी जान बच सकती थी.

साथ ही उसने बताया कि मृतक अविवाहित था और मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के अनुसार सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अधिक खून बहने की वजह से युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है. साथ ही हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी वाहन चालक की शिनाख्त हो सके.

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी. इस हादसे में जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जख्मी युवक करीब आधे घंटे तक रोड पर तड़पता रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहन का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना अरनिया पंथ गांव की है. 30 वर्षीय रोशन लाल पुत्र भूरालाल सालवी रविवार सुबह रोड पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, जख्मी युवक सड़क पर भी तड़पता रहा. हालांकि, इस बीच एक शख्स ने उसे सड़क पर तड़पता देख इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता का आरोप- ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, पति जेल से धमकाता था - suicide in Chittorgarh

पुलिस की सूचना पर भाई और भतीजे अस्पताल पहुंचे. भतीजे जालमपुरा निवासी सत्यनारायण की रिपोर्ट पर सहायक पुलिस उपरीक्षक रणजीत सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार को शव सुपुर्द कर दिया. भतीजे सत्यनारायण के अनुसार मौके पर काफी खून बहने से युवक की मौत हो गई. अगर समय पर जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचा दिया जाता उसकी जान बच सकती थी.

साथ ही उसने बताया कि मृतक अविवाहित था और मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के अनुसार सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अधिक खून बहने की वजह से युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है. साथ ही हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी वाहन चालक की शिनाख्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.