गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना बरौली थाना क्षेत्र के रतनसराय नवादा रोड के पास की है. अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक को मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
गोपालगंज में सड़क हादसाः मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव निवासी सिपाही साह के बेट चंदन कुमार के रूप में की गई. चंदन कुमार बाइक से कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्कॉर्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
लोगों ने किया सड़क जामः घटना से गुस्साये लोगों ने स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रदर्शन के कारण रतन सराय-नवादा रोड घंटों जाम रहा. स्थानीय थाना की पुलिस अक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. स्थिति को अनियंत्रित होते देख सदर एससीपीओ प्रांजल कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
"सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हुई है. मौत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया गया है. अभी तक परिजनों ने किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है. परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है." -प्रांजल, सदर एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में 8 साल की मासूम जिंदा जली, झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से 2 झुलसे