हजारीबाग: जिले के इचाक थाना क्षेत्र की मंगुरा पंचायत के जमुआरि गांव में सोमवार की सुबह थ्रेशर मशीन में फंसने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान निर्मल मेहता के पुत्र नितेश कुमार (19) के रूप में की गई है.
थ्रेशर मशीन में युवक के शरीर का आधा हिस्सा जा फंसा
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नितेश बुढ़वा घोघर टंडपर स्थित खेत के पास गेहूं को थ्रेशर मशीन में झड़वा रहा था. इस क्रम में जैसे ही युवक गेहूं का बोझा थ्रेसर में डालने लगा उसका एक हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गया. वहीं थ्रेशर का रफ्तार अधिक होने के कारण उसका आधा शरीर थ्रेशर मशीन में जा फंसा.
लोगों ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की, पर नहीं मिली सफलता
यह देखकर थ्रेशर के मालिक और मौजूद किसानों ने युवक को थ्रेशर मशीन से खींचने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हुई और युवक का सिर मशीन में अंदर चला गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद किसान जोर-जोर से चिल्लाने लगे. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी.
अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया
आनन-फानन में थ्रेशर के मालिक ने मशीन को बंद कर युवक को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद थ्रेशर मालिक मशीन लेकर फरार हो गया है.
घटना के समय युवक की मां भी थी मौजूद
घटना के समय नितेश की मां पार्वती देवी के अलावा गांव के कई महिला, पुरुष और किसान मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नितेश सभी के काम में हाथ बंटाता था. उसके पिता निर्मल दिल्ली में मजदूरी करने गए हैं. इस कारण वह मां की मदद करने के मकसद से गेहूं झड़वाने के लिए आया था.
नहीं दी गई पुलिस को घटना की सूचना
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नितेश ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी थी. वह एक बहन और एक भाई में सबसे बड़ा था. पिता दिल्ली में मजदूरी कर तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते थे. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. इस कारण उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें-