ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तेज रफ्तार बाइक आवारा सांड से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - Bike accident in Haldwani

Haldwani Lalkuan highway Bike Accident हल्द्वानी में आवारा मवेशी हादसे का सबब बने हुए हैं. वहीं हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर बाइक सवार आवारा सांड से टकरा गए. जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

Haldwani Lalkuan highway Bike Accident
हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 8:31 AM IST

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आए दिन लोग सड़कों पर आवारा मवेशियों से टकराकर जान गंवा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्द्वानी से बिन्दुखत्ता घर लौट रहे बाइक सवार युवक सोयबीन फैक्टरी के पास सांड़ से टकरा गए. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस से घायलों को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल सांड को गौधाम भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय लवी नेगी निवासी पुराना बिंदुखत्ता मंगलवार देर शाम को अपने दोस्त हिमांशु रावत देर शाम हल्द्वानी से अपने घर लाैट रहा था. दो अन्य दोस्त दूसरी बाइक पर सवार थे. हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड से लवी की बाइक टकरा गई, हादसे में दोनों युवक छिटककर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां लवी नेगी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हिमांशु का इलाज चल रहा है. सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे.

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल हुए सांड़ को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, छात्र महासंघ से सचिन फुलारा और अन्य के सहयोग से गोधाम भिजवाया है. युवक के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा मवेशियों को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसका नतीजा है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है.

पढ़ें-सांड से टकराने के बाद घायल हुआ वनकर्मी, मेदांता में तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आए दिन लोग सड़कों पर आवारा मवेशियों से टकराकर जान गंवा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्द्वानी से बिन्दुखत्ता घर लौट रहे बाइक सवार युवक सोयबीन फैक्टरी के पास सांड़ से टकरा गए. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस से घायलों को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल सांड को गौधाम भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय लवी नेगी निवासी पुराना बिंदुखत्ता मंगलवार देर शाम को अपने दोस्त हिमांशु रावत देर शाम हल्द्वानी से अपने घर लाैट रहा था. दो अन्य दोस्त दूसरी बाइक पर सवार थे. हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड से लवी की बाइक टकरा गई, हादसे में दोनों युवक छिटककर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां लवी नेगी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हिमांशु का इलाज चल रहा है. सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे.

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल हुए सांड़ को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, छात्र महासंघ से सचिन फुलारा और अन्य के सहयोग से गोधाम भिजवाया है. युवक के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा मवेशियों को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसका नतीजा है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है.

पढ़ें-सांड से टकराने के बाद घायल हुआ वनकर्मी, मेदांता में तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.