ETV Bharat / state

मेरठ में मामूली विवाद में लोहे की राॅड से पीटा, इलाज के दौरान युवक की मौत, आरोपियों की तलाश जारी

meerut News : बीते सोमवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर के बाद हुआ था विवाद.

हर्षित (फाइल फोटो)
हर्षित (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 2:02 PM IST

मेरठ : जिले के टीपीनगर के शेखपुरा के रहने वाले युवक की मामूली विवाद में लोहे के रॉड और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को स्कूटी की टक्कर लगने के बाद मारपीट में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात काम से लौट रहे हर्षित (20) और उसके दोस्तों का झगड़ा हो गया था. टीपीनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी हर्षित ठेकेदारी की साइट्स पर काम करता था. परिजनों का कहना है कि सोमवार को हर्षित काम खत्म करके रात को घर लौट रहा था. इस दौरान हर्षित के साथ स्कूटी पर उसके दोस्त जॉनी और सनी भी थे. परिजनों ने बताया कि हरमन सिटी के पास अज्ञात युवक की बाइक से हर्षित की स्कूटी टकरा गई. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. बाइक सवार युवकों से विवाद खत्म कर तीनों घर की तरफ चल पड़े. आरोप है कि घर के करीब मुल्ताननगर के पास रास्ते में बाइक सवार युवकों और उसके साथियों ने रास्ते में हर्षित और उसके दोस्तों को वापस रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद हर्षित और उसके दोस्तों को युवकों ने लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान हर्षित बुरी तरह घायल हो गया. लहूलुहान हालत में हर्षित वहीं गिर गया और बेहोश हो गया. लोगों ने मामले की जानकारी हर्षित के घरवालों को दी. परिजनों ने हर्षित को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.



टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि युवक के साथ मारपीट हुई है. मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी देखकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ : जिले के टीपीनगर के शेखपुरा के रहने वाले युवक की मामूली विवाद में लोहे के रॉड और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को स्कूटी की टक्कर लगने के बाद मारपीट में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात काम से लौट रहे हर्षित (20) और उसके दोस्तों का झगड़ा हो गया था. टीपीनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी हर्षित ठेकेदारी की साइट्स पर काम करता था. परिजनों का कहना है कि सोमवार को हर्षित काम खत्म करके रात को घर लौट रहा था. इस दौरान हर्षित के साथ स्कूटी पर उसके दोस्त जॉनी और सनी भी थे. परिजनों ने बताया कि हरमन सिटी के पास अज्ञात युवक की बाइक से हर्षित की स्कूटी टकरा गई. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. बाइक सवार युवकों से विवाद खत्म कर तीनों घर की तरफ चल पड़े. आरोप है कि घर के करीब मुल्ताननगर के पास रास्ते में बाइक सवार युवकों और उसके साथियों ने रास्ते में हर्षित और उसके दोस्तों को वापस रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद हर्षित और उसके दोस्तों को युवकों ने लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान हर्षित बुरी तरह घायल हो गया. लहूलुहान हालत में हर्षित वहीं गिर गया और बेहोश हो गया. लोगों ने मामले की जानकारी हर्षित के घरवालों को दी. परिजनों ने हर्षित को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.



टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि युवक के साथ मारपीट हुई है. मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी देखकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पुलिस लॉकअप में व्यापारी की मौत; पीड़ित परिजन CM से मिले, सरकार ने सौंपा 10 लाख का चेक, बच्चों की पढ़ाई फ्री

यह भी पढ़ें : पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं के साथ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने पर जागी खाकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.