बूंदी. हिंडोली थाना क्षेत्र के गांव में मोबाइल चार्ज लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. करंट लगने से युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद परिजन युवक को बेहोशी की हालत में हिंडोली अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
हिंडोली थाने के एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि हिंडोली थाना क्षेत्र के पायरा गांव में मोबाइल चार्ज लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत का हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पायरा निवासी रंजीत पुत्र उदालाल गुर्जर उम्र 30 वर्ष मोबाइल चार्ज लगा रहा था. तभी करंट आ गया, जिससे रंजीत बेहोश हो गया. परिजन रंजीत को बेहोशी की हालत में हिण्डोली अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर हिंडोली पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से मोबाइल चार्ज करने के दौरान हो युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौत
गौरतलब है कि मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने और बैटरी में विस्फोट होने से दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी के चलते प्रशासन की ओर से मोबाइल चार्ज लगाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती रही है. हालांकि कई बार जेब में मोबाइल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आती रहती हैं.