धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के ऊमरी चौराहे पर मंगलवार तड़के खेत में शौच के लिए जा रहे 22 साल के युवक की जमीन पर टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
कंचनपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक बल्केश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि 22 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी ऊमरी मंगलवार तड़के खेत में शौच के लिए जा रहा था. रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. अंधेरा होने की वजह से युवक का पैर बिजली के तार से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आ गया. काफी देर तक युवक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. कुछ समय के बाद जब ग्रामीणों ने झुलसी हुई अवस्था में युवक को देखा तो हड़कंप मच गया. उसे तुरंत बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप: परिजनों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत लंबे समय से गांव में झूल रहे तार हादसे को न्योता दे रहे थे. इस बारे मे कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था, लेकिन विद्युत निगम के जिम्मेदारों ने समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया और बड़ा हादसा घटित हो गया. सुनील कुमार की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसके एक बेटा भी है. परिजन जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.