ETV Bharat / state

रेलवे ऑफिसर क्लब के स्विमिंग पूल में नहाने गए थे लड़के, पैर फिसलने से गई एक की जान - Youth dies due to drowning - YOUTH DIES DUE TO DROWNING

Youth drowned in swimming pool, कोटा में रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक युवक रेलवे में मजदूरी करता था और सोमवार को अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था. इसी बीच पैर स्लिप होने से वो स्विमिंग पूल में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

Youth drowned in swimming pool
स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 7:17 PM IST

कोटा. शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक मजदूरी का काम करता था और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था. इस दौरान पैर स्लिप होने से वो सीधे स्विमिंग पूल में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटना सोमवार को करीब 3:45 बजे के आसपास हुई. मृतक युवक की शिनाख्त अब्दुल मुनीब उर्फ समीर (18) पुत्र अब्दुल सलाम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रंगपुर रोड के वहीद मंजिल लायंस क्लब क्षेत्र का निवासी था.

घटना के दौरान मुनीब अपने दोस्त इरफान व अन्य लड़कों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने के लिए आया था. ये सभी लोग रेलवे में मजदूरी का काम करते हैं. सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे, लेकिन हाफ डे होने पर दोपहर में नहाने के लिए ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल पहुंच गए. इसी बीच पैर फिसलने से मुनीब स्विमिंग पूल की गहराई में चला गया और डूबने से इसकी मौत हो गई. आनन-फानन में उसे किसी तरह से स्विमिंग पूल से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - तालाब में नहाने गए युवक का पैर फिसला, पानी में डूबने से हुई मौत - Young Man Drowned In Pond

मौत की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही रेलवे ऑफिसर्स क्लब पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ की गई. इधर, सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. हालांकि, इन सब के इतर सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इन लड़कों को रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में भला एंट्री कैसे मिली. यहां बिना सिक्योरिटी जांच के किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं है.

कोटा. शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक मजदूरी का काम करता था और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था. इस दौरान पैर स्लिप होने से वो सीधे स्विमिंग पूल में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटना सोमवार को करीब 3:45 बजे के आसपास हुई. मृतक युवक की शिनाख्त अब्दुल मुनीब उर्फ समीर (18) पुत्र अब्दुल सलाम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रंगपुर रोड के वहीद मंजिल लायंस क्लब क्षेत्र का निवासी था.

घटना के दौरान मुनीब अपने दोस्त इरफान व अन्य लड़कों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने के लिए आया था. ये सभी लोग रेलवे में मजदूरी का काम करते हैं. सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे, लेकिन हाफ डे होने पर दोपहर में नहाने के लिए ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल पहुंच गए. इसी बीच पैर फिसलने से मुनीब स्विमिंग पूल की गहराई में चला गया और डूबने से इसकी मौत हो गई. आनन-फानन में उसे किसी तरह से स्विमिंग पूल से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - तालाब में नहाने गए युवक का पैर फिसला, पानी में डूबने से हुई मौत - Young Man Drowned In Pond

मौत की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही रेलवे ऑफिसर्स क्लब पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ की गई. इधर, सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. हालांकि, इन सब के इतर सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इन लड़कों को रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में भला एंट्री कैसे मिली. यहां बिना सिक्योरिटी जांच के किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.