लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रील बनाने के लिए दोस्त संग पानी की टंकी पर चढ़ा युवक अनियंत्रित होकर टंकी के अंदर गिर गया. युवक के दोस्त ने उसे पानी टंकी के भीतर गिरा देख शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही स्थानीय लोग इकठ्ठा हुए और घटना की जानकारी युवक के परिजनों और पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को टंकी से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हजरतगंज से बुलाई गई हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक शिवांश को पानी की टंकी से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भिजवाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़े-कानपुर में भीषण सड़क हादसा, लोडर पलटने से हुई तीन की मौत, बारादेवी मंदिर जा रहे थे दर्शन करने - ROAD ACCIDENT IN KANPUR