सहरसाः बिहार के सहरसा में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक नाव पर सवाल होकर चौर में मखाना का देखभाल करने के लिए गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना जिले के बलवा हाट थाना क्षेत्र के बल्हि वार्ड-1 की बतायी जा रही है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
तेज हवा के कारण पलटी नावः मृतक की पहचान सुनील मुखिया(39) के रूप में हुई है. बलवा हाट थानां क्षेत्र के बल्हि वार्ड-3 का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक सुनील मुखिया मखाना के पानी की साफ-सफाई करने के लिए चौर में गया था. तेज हवा की वजह से नाव पलट गई और उसकी डूबने से मौत हो गयी.
"मेरा भाई मखाना कमाने गया था. उसी दौरान तेज हवा की चपटे में नाव पलट गई. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. हमलोग सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आए हैं. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा." -गणेश मुखिया, मृतक का भाई
छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. बलवा हाट थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह की माने तो शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.
"एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हुई है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के मुताबिक नाव पलटने से युवक गहरे पानी में डूब गया जिससे मौत हो गई." -कुलवंत सिंह, बलवा हाट थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः सहरसा में हत्याकांड के गवाह को बदमाशों ने मारी गोली, DMCH रेफर - Firing In Saharsa