ETV Bharat / state

सहरसा में नाव पलटने से युवक की मौत, मखाना का देखभाल करने के दौरान हादसा - Boat Capsizes In Saharsa

BOAT CAPSIZES IN SAHARSA : बिहार के सहरसा में नाव पलटने से युवक की मौत हो गई. युवक चौर में मखाना का देखभाल करने नाव से गया था. इसी दौरान नाव पलटने से गहरे पानी में चला गया. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में डूबने से युवक की मौत
सहरसा में डूबने से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 7:45 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक नाव पर सवाल होकर चौर में मखाना का देखभाल करने के लिए गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना जिले के बलवा हाट थाना क्षेत्र के बल्हि वार्ड-1 की बतायी जा रही है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

तेज हवा के कारण पलटी नावः मृतक की पहचान सुनील मुखिया(39) के रूप में हुई है. बलवा हाट थानां क्षेत्र के बल्हि वार्ड-3 का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक सुनील मुखिया मखाना के पानी की साफ-सफाई करने के लिए चौर में गया था. तेज हवा की वजह से नाव पलट गई और उसकी डूबने से मौत हो गयी.

"मेरा भाई मखाना कमाने गया था. उसी दौरान तेज हवा की चपटे में नाव पलट गई. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. हमलोग सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आए हैं. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा." -गणेश मुखिया, मृतक का भाई

युवक की मौत के बाद शोकाकुल परिजन
युवक की मौत के बाद शोकाकुल परिजन

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. बलवा हाट थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह की माने तो शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.

"एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हुई है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के मुताबिक नाव पलटने से युवक गहरे पानी में डूब गया जिससे मौत हो गई." -कुलवंत सिंह, बलवा हाट थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः सहरसा में हत्याकांड के गवाह को बदमाशों ने मारी गोली, DMCH रेफर - Firing In Saharsa

सहरसाः बिहार के सहरसा में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक नाव पर सवाल होकर चौर में मखाना का देखभाल करने के लिए गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना जिले के बलवा हाट थाना क्षेत्र के बल्हि वार्ड-1 की बतायी जा रही है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

तेज हवा के कारण पलटी नावः मृतक की पहचान सुनील मुखिया(39) के रूप में हुई है. बलवा हाट थानां क्षेत्र के बल्हि वार्ड-3 का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक सुनील मुखिया मखाना के पानी की साफ-सफाई करने के लिए चौर में गया था. तेज हवा की वजह से नाव पलट गई और उसकी डूबने से मौत हो गयी.

"मेरा भाई मखाना कमाने गया था. उसी दौरान तेज हवा की चपटे में नाव पलट गई. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. हमलोग सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आए हैं. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा." -गणेश मुखिया, मृतक का भाई

युवक की मौत के बाद शोकाकुल परिजन
युवक की मौत के बाद शोकाकुल परिजन

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. बलवा हाट थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह की माने तो शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.

"एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हुई है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के मुताबिक नाव पलटने से युवक गहरे पानी में डूब गया जिससे मौत हो गई." -कुलवंत सिंह, बलवा हाट थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः सहरसा में हत्याकांड के गवाह को बदमाशों ने मारी गोली, DMCH रेफर - Firing In Saharsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.