ETV Bharat / state

बांका में दर्दनाक हादसा, बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, हाइवा के कुचलने से गई जान - BANKA ROAD ACCIDENT

बांका में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बहन की विदाई के लिए जा रहे युवक की मौत हो गई है. हाइवा चालक पकड़ा गया है.

Banka Road Accident
बांका में सड़क दुर्घटना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 7:27 AM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक गांव में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक को हाइवा ने रौंद दिया. युवक को इलाज के लिए अमरपुर रेफलर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भगालपुर मायागंज रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान युवक की देर शाम मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय ठाकुर के 22 वर्षाय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है.

बहन की विदाई के लिए जा रहा था युवक: घटना की सूचना मिलते ही विसनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह वमौके पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. घटना को लेकर परिजन ने बताया की युवक के मामा की बेटी का बीती रात शादी थी और सुबह विदाई होनी थी. वो रात में शादी समारोह में शामिल हुआ था लेकिन देर रात घर वापस आ गया था. जिसके बाद सुबह बहन की विदाई के लिए रतनपुर मकडुम्मा जा रहा था.

बहन की डोली से पहले उठी अर्थी: बता दें कि मादाचक स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. जिससे युवक का एक पैर ट्रक से बुरी तरह कुचल गया. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाइवा चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक इंग्लिश मोड़ पुनसीया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना की दारोगा रश्मि कुमारी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम को हटाया गया.

पढ़ें-बांका में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

बांका: बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक गांव में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक को हाइवा ने रौंद दिया. युवक को इलाज के लिए अमरपुर रेफलर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भगालपुर मायागंज रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान युवक की देर शाम मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय ठाकुर के 22 वर्षाय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है.

बहन की विदाई के लिए जा रहा था युवक: घटना की सूचना मिलते ही विसनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह वमौके पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. घटना को लेकर परिजन ने बताया की युवक के मामा की बेटी का बीती रात शादी थी और सुबह विदाई होनी थी. वो रात में शादी समारोह में शामिल हुआ था लेकिन देर रात घर वापस आ गया था. जिसके बाद सुबह बहन की विदाई के लिए रतनपुर मकडुम्मा जा रहा था.

बहन की डोली से पहले उठी अर्थी: बता दें कि मादाचक स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. जिससे युवक का एक पैर ट्रक से बुरी तरह कुचल गया. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाइवा चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक इंग्लिश मोड़ पुनसीया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना की दारोगा रश्मि कुमारी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम को हटाया गया.

पढ़ें-बांका में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.