जामताड़ा: जिला में छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक अपने चाचा के यहां छठ मनाने आया था. गुरुवार शाम को अर्घ्य देकर सब लौटे लेकिन वह नहीं लौटा. इसके बाद में काफी मशक्कत के बाद तालाब से उसका शव निकाला गया.
ये घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई छठ तालाब की है. जहां देर रात एक युवक का शव काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. युवक बिहार के वरसलीगंज चकाय गांव का रहने वाला था. छठ में अपने चाचा के घर आया हुआ था और यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि शाम के समय छठ घाट पर व्रती और श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए तालाब पहुंचे थे. घाट से सब छठ वर्ती और श्रद्धालु लौटे लेकिन युवक नहीं लौटा. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई.
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि छठ घाट तालाब में युवक डूब गया है. इसके बाद सूचना प्रशासन को इसकी दी गई. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और युवक को खोजना का प्रयास शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद गुरुवार देर रात युवक का शव पानी से निकाला गया.
इसको लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने घटना को लेकर दुख जताया और कहा कि पूरे जिले और रांची में एनडीआरएफ की टीम को लेकर काफी प्रयास किया गया है. लेकिन छठ पूजा का माहौल के लेकर व्यवस्था नहीं हो पाई है. अंत में उन्होंने अपने स्तर से स्थानीय लोगों को रेस्क्यू के लिए लगाया और सफलता मिली है. उन्होंने ऐसे लोगों को जिला प्रशासन और सरकार से प्रोत्साहन और सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाया और मांग भी की है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की पुत्री भी मौके पर पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें- कोयल नदी में डूबे तीन छात्रों मिला शव, एनडीआरएफ की टीम ने पानी से निकाली तीनों की लाश
धनबाद के नदी में मिला बुजुर्ग का शव, जांच कर रही पुलिस
खूंटी में सड़क किनारे मिली लाश, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंताजार