डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में नगर निकाय चुनाव के बीच बड़ा हादसा हो गया. चुनावी बैनर उतारते हुए युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला डोईवाला क्षेत्र के अपर जौलीग्रांट का है.
जानकारी के मुताबिक डोईवाला के दुर्गा चौक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर 26 साल का मनोज दो मंजिला छत से चुनावी बैनर उतार रहा था. तभी अचानक से वो हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक इस कदर झुलसा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
26 साल का मनोज विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला का रहने वाला था. कुछ दिनों बाद ही मनोज का शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद मनोज के घर में मातम पसर गया. वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ एस बहुगुणा ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता की जायगा. इसके अलावा डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें---
- हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा
- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लिस्ट में नहीं मिल रहा हरीश रावत का नाम, जानें हर अपडेट
- उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला