ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव के बीच बड़ा हादसा, बैनर उतार रहा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, मौके पर ही मौत - YOUTH DIED IN DOIWALA

देहरादून जिले की डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 1:13 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 3:03 PM IST

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में नगर निकाय चुनाव के बीच बड़ा हादसा हो गया. चुनावी बैनर उतारते हुए युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला डोईवाला क्षेत्र के अपर जौलीग्रांट का है.

जानकारी के मुताबिक डोईवाला के दुर्गा चौक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर 26 साल का मनोज दो मंजिला छत से चुनावी बैनर उतार रहा था. तभी अचानक से वो हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक इस कदर झुलसा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

26 साल का मनोज विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला का रहने वाला था. कुछ दिनों बाद ही मनोज का शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद मनोज के घर में मातम पसर गया. वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ एस बहुगुणा ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता की जायगा. इसके अलावा डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें---

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में नगर निकाय चुनाव के बीच बड़ा हादसा हो गया. चुनावी बैनर उतारते हुए युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला डोईवाला क्षेत्र के अपर जौलीग्रांट का है.

जानकारी के मुताबिक डोईवाला के दुर्गा चौक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर 26 साल का मनोज दो मंजिला छत से चुनावी बैनर उतार रहा था. तभी अचानक से वो हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक इस कदर झुलसा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

26 साल का मनोज विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला का रहने वाला था. कुछ दिनों बाद ही मनोज का शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद मनोज के घर में मातम पसर गया. वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बिजली विभाग के एसडीओ एस बहुगुणा ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से परिजनों को आर्थिक सहायता की जायगा. इसके अलावा डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 23, 2025, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.