पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ अलावा कॉलोनी में अर्धनिर्मित मकान से एक युवक का शव मिला है. परिजनों द्वारा मृतक के कलाई का नस काट हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर फुलवारी पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई है.
रात में टहलने निकला था युवक: दरअसल, पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अलवर कॉलोनी का है. जहां बीती रात घर से खाना खाकर टहलने निकले एक युवक को अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधियों ने फुलवारी शरीफ स्थित अलवर कॉलोनी में अर्ध निर्मित मकान में युवक के शव को बालू के नीचे गड्ढा खोद गाड़ने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ी में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. अहले सुबह अर्धनिर्मित मकान में युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
डॉग स्क्वायड को बुलाया गया: वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मामले की जांच की. इधर, थोड़ी देर बाद मृत युवक की पहचान फुलवारी शरीफ के अलवर कॉलोनी के नाहरपुरा के रहने वाले हैदर का पुत्र तमन्ना के रूप में हुई. इस बीच बता दें कि घटना की जानकारी के बाद देर से पहुंचने पर पुलिस को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.
'पिटाई के बाद की गई हत्या': वहीं, बाद में मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जहां परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन ने आरोप लगाया है कि अपराधियों द्वारा पहले तमन्ना की पिटाई की गई. फिर उसके कलाई का नस काट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, शव को छिपाने की नियत से अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए पुलिस ने डॉग एस्कॉर्ट की टीम को बुला लिया है और अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है.
"फुलवारी शरीफ थाना को सूचना मिली कि अलवर कॉलोनी स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से युवक का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. प्रथम दृष्टि युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल से नशे का सामान भी बरामद किया गया है. परिवार वालों ने पूछताछ में बताया है कि युवक कल रात से घर नहीं आया. हम लोग फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रहे है." -विक्रम सिहाग, एएसपी, फुलवारी शरीफ, पटना
इसे भी पढ़े- पटना में गंगा घाट से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या मामले में उलझी पुलिस - Murder in Patna